दिल्ली/चंडीगढ़: फरीदाबाद लोकसभा सीट से दूसरी बार सांसद चुने गए कृष्णपाल गुर्जर मोदी सरकार में एक बार फिर से मंत्री बन गए हैं. कृष्णपाल गुर्जर ने राज्यमंत्री के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ ली है. गुर्जर लगातार दूसरी बार केंद्र सरकार में मंत्री बनाए गए हैं. गौरतलब है कि मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में वो सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री रहे हैं.
रिकॉर्ड मतों से जीते गुर्जर
बता दें कि कृष्ण पाल गुर्जर ने फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र से दूसरी बार चुनाव जीता है. साल 2014 में उन्होंने जहां चार लाख 66 हजार मतों से जीता था. वहीं, 2019 के चुनाव में अपना पिछला रिकॉर्ड तोड़ते हुए उन्होंने छह लाख 39 हजार वोटों की रिकॉर्ड जीत हासिल की है. गुर्जर ने अपने दोनों चुनावों में कांग्रेस के उम्मीदवार अवतार सिंह भड़ाना को बुरी तरह हराया है. गुर्जर की इस जीत को देखते हुए पूरे देश में वो तीसरे नंबर पर रहे हैं.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कृष्ण पाल गुर्जर ने कानून की पढ़ाई की है. उनकी उम्र 61 साल है.