ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव 2019ः जानिए हरियाणा में किसने किया पहला नामांकन ?

लोकसभा चुनाव के तहत हरियाणा में चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है. नामांकन के पहले दिन रोहतक के एसयूसीआई उम्मीदवार जयकरण मांडोठी ने नामांकन दाखिल किया. उसके बाद फरीदाबाद से दीपक गौड़ और संजय मौर्य ने अपना नामांकन भरा.

author img

By

Published : Apr 16, 2019, 7:12 PM IST

Updated : Apr 17, 2019, 10:16 AM IST

जयकरण मांडोठी ने भरा पहला पर्चा

रोहतक/फरीदाबाद: हरियाणा में लोक सभा चुनाव को लेकर प्रत्याशियों ने नामांकन भरना शुरू कर दिया है. रोहतक में सबसे पहले एसयूसीआई के उम्मीदवार जयकरण मांडोठी ने अपना नामांकन दाखिल किया.

haryana nomination
नामांकन दाखिल करने पहुंचे दीपक गौड़ और संजय मौर्य

'चुनाव जीतने के लिए विपक्ष बहा रहा पैसा'
इस दौरान जयकरण मांडोठी ने कहा कि आजादी के बाद से अपने देश में पूंजीपति शोषण कर रहे हैं. बीजेपी, कांग्रेस समेत जो भी पार्टी शासन में आई है, उन्होंने देश का शोषण किया और जनता को हर तरह से धोखा दिया है. इस चुनाव में भी ये पार्टियां चुनाव जीतने के लिए पानी की तरह पैसा बहा रही हैं.

फरीदाबाद में भी दो लोगों ने भरा नामांकन
फरीदाबाद में भी दीपक गौड़ और संजय मौर्य ने अपना नामांकन दाखिल किया. इस दौरान कोर्ट रूम में असिस्टेंट रिटर्निंग ऑफिसर धर्मेंद्र, जितेंद्र दहिया और दिनेश शर्मा समेत विभाग के अनेक अधिकारी भी मौजूद रहे.

रोहतक/फरीदाबाद: हरियाणा में लोक सभा चुनाव को लेकर प्रत्याशियों ने नामांकन भरना शुरू कर दिया है. रोहतक में सबसे पहले एसयूसीआई के उम्मीदवार जयकरण मांडोठी ने अपना नामांकन दाखिल किया.

haryana nomination
नामांकन दाखिल करने पहुंचे दीपक गौड़ और संजय मौर्य

'चुनाव जीतने के लिए विपक्ष बहा रहा पैसा'
इस दौरान जयकरण मांडोठी ने कहा कि आजादी के बाद से अपने देश में पूंजीपति शोषण कर रहे हैं. बीजेपी, कांग्रेस समेत जो भी पार्टी शासन में आई है, उन्होंने देश का शोषण किया और जनता को हर तरह से धोखा दिया है. इस चुनाव में भी ये पार्टियां चुनाव जीतने के लिए पानी की तरह पैसा बहा रही हैं.

फरीदाबाद में भी दो लोगों ने भरा नामांकन
फरीदाबाद में भी दीपक गौड़ और संजय मौर्य ने अपना नामांकन दाखिल किया. इस दौरान कोर्ट रूम में असिस्टेंट रिटर्निंग ऑफिसर धर्मेंद्र, जितेंद्र दहिया और दिनेश शर्मा समेत विभाग के अनेक अधिकारी भी मौजूद रहे.

Download link 
3 files 
Rohtak First Nomination-2.mp4 
Rohtak First Nomination-1.mp4 
Rohtak First Nomination Byte Jai Karan.mp4


एंकर -  लोकसभा चुनाव के मद्देनजर छटे चरण के मतदान के तहत हरियाणा में आज नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई, नामांकन के पहले दिन रोहतक, एसयूसीआई (कम्युनिस्ट) के उम्मीदवार जयकरण मांडोठी ने रोहतक लोकसभा से अपना नामांकन भरा। रोहतक लोक सभा का पहला प्रत्याशी है।  हरियाणा में आज से है नामंकन भरने की तारिक शुरू जो 23 अप्रैल तक चलेगी।

वीओ-1  हरियाणा में लोक सभा चुनाव को लेकर प्रत्यशियों ने अपने नामंकन भरना शुरू कर दिया है । सबसे पहले नामंकन दाखिल करने वाले रोहतक, एसयूसीआई (कम्युनिस्ट) के उम्मीदवार जयकरण मांडोठी ने रोहतक लोक सभा से अपना नामंकन दाखिल किया । निर्वाचन अधिकारी डॉक्टर यश गर्ग ने सभी प्रक्रियाए पूरी की और नामंकन दाखिल किया । प्रत्याशी के  साथ पार्टी के पाँच व्यक्ति ही साथ पहुंचे ।  नामांकन पेश करने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए जयकरण मांडोठी ने कहा कि आजादी के बाद से अपने देश में पूजीपतियों का शोषण कायम है। बीजेपी ,कांग्रेस समेत जो भी पार्टी शासन में आई है उन्होंने देश का शोषण किया ओर जनता को हर तरह से धोखा दिया है। इन चुनावों में पूंजीपति बीजेपी व कांग्रेस को शासन में लाने के लिए पानी की तरह धन बहा रहे हैं। 
जयकरण मांडोठी ने कहा कि इस चुनाव में मेरा मुख्य मुद्दा होगा- बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार, किसानों के लिए फसल का उचित दाम, खेतिहर भूमिहीन मजदूरों को पुरे साल काम, छात्रों के लिए सर्व सुलभ सार्वजनिक शिक्षा, स्कीम वर्करों को कर्मचारी का दर्जा दिलाना, महिलाओं पर बढ़ते अपराध पर रोक लगाना, बढ़ती महंगाई पर रोक लगाना व न्यूनतम वेतन 21000 रु. लागू करवाना इत्यादि । जनता के इन मुद्दों को संसद में जोरदार ढंग से उठाने के लिए अपने अपने लिए जनता से वोट करने की अपील की।  
बाइट -  प्रत्याशी (एस यू सी आई ) जयकरण मांडोठी ।
Last Updated : Apr 17, 2019, 10:16 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.