दिल्ली: हरियाणा में कांग्रेस ने कॉऑर्डिनेश कमेटी की घोषणा कर दी है. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा को इस कमेटी का चेयरमैन बनाया गया है.
इसके अलावा कमेटी में अशोक तंवर, कुलदीप बिश्नोई, किरण चौधरी समेत 15 लोगों को जगह दी गई है.
बड़ी बात ये है कि 15 सदस्यों की इस कोऑर्डिनेश कमेटी में हुड्डा समर्थकों को बड़ी जगह मिली है. कमेटी में भूपेन्द्र हुड्डा के बेटे दीपेन्द्र हुड्डा के अलावा कैलाश सैनी, अनिल ठक्कर, कुलदीप शर्मा, जय वीर सिंह बाल्मीकि को जगह दी गई है. ये सभी नेता हुड्डा खेमे के माने जाते हैं. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने 15 सदस्यों वाली कोऑर्डिनेशन कमेटी पर मुहर लगा दी है.
INC COMMUNIQUE
— INC Sandesh (@INCSandesh) March 15, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Appointment of Coordination Committee for Haryana PCC. pic.twitter.com/2t8fMECyRi
">INC COMMUNIQUE
— INC Sandesh (@INCSandesh) March 15, 2019
Appointment of Coordination Committee for Haryana PCC. pic.twitter.com/2t8fMECyRiINC COMMUNIQUE
— INC Sandesh (@INCSandesh) March 15, 2019
Appointment of Coordination Committee for Haryana PCC. pic.twitter.com/2t8fMECyRi
गौरतलब है कि इस सुची के जारी होने के बाद कांग्रेस के अंदरूनी मतभेद समने आ रहे है. कयास लगाए जा रहे है कि इस लिस्ट में बदलाव हो सकते हैं.