टोहाना: हलके के डांगरा रोड पर खड़ी चार एकड़ गेहूं की फसल में आग लग गई. आग लगने के बाद ग्रामीणों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी. सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची. ग्रामीणों और फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. किसानों की लगभग चार एकड़ गेहूं की फसल जलकर राख हो गई.
पीड़ित किसानों ने आरोप गलाया है कि बिजली के तारों के स्पार्क करने से आग लगी है. किसानों ने बिजली विभाग को कई बार ढीले तारों की सूचना दी लेकिन बिजली विभाग ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया. किसानों ने फसल के मुआवजे के लिए सरकार से गुहार लगाई है.