ETV Bharat / state

बिजली के तारों से लगी आग, चार एकड़ गेहूं जलकर राख - chandigarh

टोहाना हलके में किसानों की खड़ी फसल में आग लगने से चारों ओर हड़कंप मच गया. आग किसानों के खेतों से होकर गुजर रही बिजली के ढीले तारों से लगी.

बिजली के तारों से चार एकड़ गेहूं जले
author img

By

Published : Apr 27, 2019, 4:42 PM IST

टोहाना: हलके के डांगरा रोड पर खड़ी चार एकड़ गेहूं की फसल में आग लग गई. आग लगने के बाद ग्रामीणों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी. सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची. ग्रामीणों और फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. किसानों की लगभग चार एकड़ गेहूं की फसल जलकर राख हो गई.

पीड़ित किसान

पीड़ित किसानों ने आरोप गलाया है कि बिजली के तारों के स्पार्क करने से आग लगी है. किसानों ने बिजली विभाग को कई बार ढीले तारों की सूचना दी लेकिन बिजली विभाग ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया. किसानों ने फसल के मुआवजे के लिए सरकार से गुहार लगाई है.

टोहाना: हलके के डांगरा रोड पर खड़ी चार एकड़ गेहूं की फसल में आग लग गई. आग लगने के बाद ग्रामीणों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी. सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची. ग्रामीणों और फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. किसानों की लगभग चार एकड़ गेहूं की फसल जलकर राख हो गई.

पीड़ित किसान

पीड़ित किसानों ने आरोप गलाया है कि बिजली के तारों के स्पार्क करने से आग लगी है. किसानों ने बिजली विभाग को कई बार ढीले तारों की सूचना दी लेकिन बिजली विभाग ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया. किसानों ने फसल के मुआवजे के लिए सरकार से गुहार लगाई है.

Intro:आग ने निगल ली 4 एकड की गेहू की फसल, फायर बिग्रेड ने मुश्किल से पाया काबू, किसानों ने सरकार से की मुआवजे की मांग। किसान को कहना है कि आग का कारण तारों में स्पार्क बताया जा रहा है। किसानों का आरोप बिजली विभाग को सुचित किया था पर कोई हल नहीं हुआ। हादसे की वजह है ये तारें। Body:महीनों कड़ी मेहनत के बाद जब तक किसान की फसल मण्डी में बिक नहीं जाती तब तक किसान की मुसिबते खत्म होने का नाम नहीं लेती। खेतों में तैयार खडी फसल को जब आगजनी का शिकार हो जाए तो किस किसान की आत्मा खुन के आसु नहीं रोती होगी। अन्नदाता की ऐसी ही कहानी में टोहाना के डांगरा रोड स्थित खेतों में लगभग 4 एकड भुमि पर तैयार फसल में आग लग गई। आग अगले पर मौके पर पहुचे गा्रमीणों ने इसकी सुचना फायर बिग्रेड को दी। मौके पर पहुची फायर ब्रिगड की टीम ने बडी मशक्कत से इस आग पर काबू पाया। पर जब तक इसपर काबू पाया जाता तब तक लगभग 4एकड के करीब फसल जल कर राख हो चुकी थी। पिडित किसानों ने इसकी भरपाई के लिए सरकार से मुआवजे की गुहार लगाई है। उनका कहना है कि तारों में स्पार्क की वजह से आग लगी है। उन्होने आग को बुझाने की कोशिश की जिसमें उनके शरीर को भी नुकसान पहुचा है। पिडित किसानों का आरोप है कि उन्होनें ढीली बिजली की तारेां के बारे में कई बार विभाग को सुचित किया पर कोई हल नही हुआ।Conclusion:टोहाना हरियाणा से नवल सिंह की रिपोर्ट ।
विजुवल -
फाईल -001 कट शॉम्ट
फाईल -002 कट शाम्ट
फाईल -003 बाईट किसान
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.