झज्जरः राजनीतिक छींटाकशी के बीच सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने विकास को ही चुनावी मुद्दा बताया है. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर दीपेंद्र आज अपने क्षेत्र में चुनावी दौरे पर हैं. इसी दौरान उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए विकास का मुद्दा उठाया.
दीपेंद्र ने कहा कि बीजेपी भाईचारे को तोड़ने की बात करती है और ऐसी पार्टी कभी भी विकास नहीं करवा सकती. दीपेंद्र ने कहा कि लोगों ने उनका काम, उनका व्यवहार देखा है और अब इसी व्यवहार और काम को लोग वोट भी देंगे.
दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि लोगों के वोट की चोट से घमंड के सिंहासन पर बैठी बीजेपी सरकार का सिंहासन डोल जाएगा और लोगों का भारी समर्थन उन्हें मिलेगा. दीपेंद्र बहादुरगढ़ में नुक्कड़ सभाओं के जरिए वोट की अपील करने के लिए आए थे.