ETV Bharat / state

बहादुरगढ़ में दीपेंद्र का विकास कार्ड बोले- जनता विकास के नाम पर चुनेगी सरकार - rohtak

रोहतक से कांग्रेस उम्मीदवार दीपेंद्र हुड्डा अपने क्षेत्र में चुनावी अभियान में जुटे हुए हैं. इसी कड़ी में आज वो बहादुरगढ़ में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे.

जनता के बीच पुहंचे दीपेंद्र सिंह हुड्डा
author img

By

Published : May 4, 2019, 5:23 PM IST

झज्जरः राजनीतिक छींटाकशी के बीच सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने विकास को ही चुनावी मुद्दा बताया है. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर दीपेंद्र आज अपने क्षेत्र में चुनावी दौरे पर हैं. इसी दौरान उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए विकास का मुद्दा उठाया.

जनता के बीच पुहंचे दीपेंद्र सिंह हुड्डा

दीपेंद्र ने कहा कि बीजेपी भाईचारे को तोड़ने की बात करती है और ऐसी पार्टी कभी भी विकास नहीं करवा सकती. दीपेंद्र ने कहा कि लोगों ने उनका काम, उनका व्यवहार देखा है और अब इसी व्यवहार और काम को लोग वोट भी देंगे.

दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि लोगों के वोट की चोट से घमंड के सिंहासन पर बैठी बीजेपी सरकार का सिंहासन डोल जाएगा और लोगों का भारी समर्थन उन्हें मिलेगा. दीपेंद्र बहादुरगढ़ में नुक्कड़ सभाओं के जरिए वोट की अपील करने के लिए आए थे.

झज्जरः राजनीतिक छींटाकशी के बीच सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने विकास को ही चुनावी मुद्दा बताया है. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर दीपेंद्र आज अपने क्षेत्र में चुनावी दौरे पर हैं. इसी दौरान उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए विकास का मुद्दा उठाया.

जनता के बीच पुहंचे दीपेंद्र सिंह हुड्डा

दीपेंद्र ने कहा कि बीजेपी भाईचारे को तोड़ने की बात करती है और ऐसी पार्टी कभी भी विकास नहीं करवा सकती. दीपेंद्र ने कहा कि लोगों ने उनका काम, उनका व्यवहार देखा है और अब इसी व्यवहार और काम को लोग वोट भी देंगे.

दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि लोगों के वोट की चोट से घमंड के सिंहासन पर बैठी बीजेपी सरकार का सिंहासन डोल जाएगा और लोगों का भारी समर्थन उन्हें मिलेगा. दीपेंद्र बहादुरगढ़ में नुक्कड़ सभाओं के जरिए वोट की अपील करने के लिए आए थे.

इलाके का विकास ही है मेरा चुनावी मुद्दा।
लोगों को विकास की तुलना कर वोट देनी चाहिए।
हम तोड़कर नही जोड़कर राजनीति कर रहे हैं।
घमंड की सरकार का सिंहासन जनता की वोट से डोलेगा इस बार।
दीपेंदर ने कहा लोगो ने मेरा काम और व्यवहार देखा है।
ईमानदारी और लगन से इलाके को आगे ले जाने का काम किया।
बहादुरगढ में जनसंपर्क अभियान के तहत नुक्कड़ सभाओं में शिरकत करने आये थे दीपेंदर।

एंकर:-
राजनीतिक छींटाकशी के बीच सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने विकास को ही चुनावी मुद्दा बताया है। उन्होंने कहा कि भाईचारे को तोड़ने की बात करने वाली पार्टी कभी भी विकास नहीं करवा सकती। दीपेंद्र ने कहा कि लोगों ने उनका काम, उनका व्यवहार देखा है और अब इसी व्यवहार और काम को लोग वोट भी देंगे। दीपेंद्र बहादुरगढ़ में नुक्कड़ सभाओं के जरिए वोट की अपील करने के लिए आए थे। दीपेंद्र ने सेक्टर 6 की दूसरी पुलिया पर जनसंपर्क अभियान की शुरुआत की। यहां लोगों को अपने कराए काम भी बताये और विपक्ष के कारनामे भी। दीपेंद्र ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी झूठ और फूट की राजनीति कर भाईचारे को तोड़ना चाहते हैं। जबकि उनका मुद्दा भाईचारे को जोड़ने का है। दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि लोगों के वोट की चोट से घमंड के सिंहासन पर बैठी सरकार का सिंहासन डोल जाएगा और लोगों का भारी समर्थन उन्हें मिलेगा। दीपेंद्र ने कहा कि सांसद रहते हुए उन्होंने पूरी इमानदारी और लगन के साथ इलाके को आगे ले जाने का काम किया है और वह आगे भी लोगों की अपेक्षा पर खरा उतरते हुए इलाके के विकास के लिए लगातार काम करते रहेंगे। नुक्कड़ सभा में पहुंचने पर लोगों ने दीपेंद्र हुड्डा का पगड़ी और बड़ी फूल मालाओं से जोरदार स्वागत भी किया।
प्रदीप धनखड़
बहादुरगढ़।

Link----------------------

Download link 
https://wetransfer.com/downloads/386c38fbc36cbf04906cf4a5ace8c2a520190504071557/c38015e99cedabe3fc8ef3a1df05acf920190504071557/430cc9
2 files 
dipendar bahadurgarh 1.mp4 
dipendar bahadurgarh byte Dipendar Hooda.wmv 


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.