चंडीगढः हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कांग्रेस की जन परिवर्तन बस यात्रा को सफल बताया है. चंडीगढ़ में ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए हुड्डा ने कहा कि अपने सफर के दौरान परिवर्तन बस यात्रा ने सूबे की सभी 10 लोकसभा और 65 विधानसभा सीटों को कवर किया है. जहां लोगों ने यात्रा को भारी समर्थन दिया.
हुड्डा ने कहा कि जन यात्रा को मिले भारी समर्थन से ये साबित होता है कि लोग बीजेपी की नीतियों से बुरी तरह परेशान है और बदलाव के इंतजार में बैठे हैं.
वहीं बस यात्रा के दौरान कई कांग्रेसी नेताओं के शामिल नहीं होने पर प्रतिक्रिया देते हुए हुड्डा ने कहा कि पार्टी में कोई गुटबाजी नहीं है. जिन-जिन इलाकों में से बस यात्रा गुजरी थी वहां के नेताओं ने उसमें हिस्सा लिया है. लोकसभा चुनाव से पहले हरियाणा में हो रहे दल बदल पर बोलते हुए हुड्डा ने कहा कि काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती. बीजेपी जिस तरीके से दल बदल कर चुनावी माहौल को बदलने की कोशिश कर रही है, उसमे कामयाबी नहीं मिलेगी.
सोनीपत से चुनाव लड़ने के बारे में हुड्डा ने कहा कि फिलहाल उनका लोकसभा चुनाव लड़ने का कोई इरादा नहीं है, लेकिन वो कांग्रेस पार्टी के एक अनुशासनात्मक सिपाही हैं और पार्टी उन्हें जो भी आदेश देगी वह उसे सिर माथे लेंगे. लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की सीट को लेकर हुड्डा ने दावा किया कि कांग्रेस एक बार प्रदेश में 2009 का इतिहास दोहराते हुए 9 सीटों पर कम से कम कब्जा करेगी.