चंडीगढ़: भारत के स्टार मुक्केबाज विजेंदर सिंह की राजनीति में एंट्री हो गई है. कांग्रेस ने उन्हें दक्षिणी दिल्ली से उम्मीदवार बनाया है. उनका मुकाबला बीजेपी के प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी और आम आदमी पार्टी के राघव चड्ढा से होगा.
हरियाणा से रखते हैं ताल्लुक
विजेंदर सिंह बेनीवाल उनका पूरा नाम है. विजेंदर सिंह का जन्म 29 अक्टूबर 1985 हरियाणा के जिले भिवानी हुआ था. उनके पिता महिपाल सिंह बेनीवाल हरियाणा रोडवेज में ड्राईवर हैं. भिवानी के स्थानीय महाविद्यालय से ही उन्होंने बैचलर की डिग्री हासिल की. विजेंदर सिंह को कॉलेज के दिनों से ही मुक्केबाजी का शौक था. उनकी कोचिंग भारतीय बॉक्सिंग कोच गुरबक्श सिंह संधू ने की है.
ओलंपिक में पदक जीतने वाले पहले बॉक्सर
विजेंदर सिंह ने बीजिंग ओलंपिक 2008 में क्वार्टर फाइनल में कार्लोस गोंगोरा को 9-4 से हराकर ब्रॉन्ज मेडल जीता था. किसी भी भारतीय बॉक्सर के लिए ये पहला ओलंपिक मेडल था. वे 2015 में पेशेवर मुक्केबाज बने. विजेंदर 10 मैचों के अपने पेशेवर करियर के दौरान अब तक अजेय रहे हैं. 33 साल के विजेंदर को पद्म श्री और राजीव गांधी खेल रत्न जैसे बड़े पुरस्कार भी हासिल हो चुके हैं.
फिल्मों में भी किया अभिनय
बॉक्सिंग के अलावा उन्होंने अक्षय कुमार निर्मित फिल्म फग्ली से हिंदी सिनेमा में डेब्यू किया, साथ ही वो टीवी शो में भी नजर आते रहे हैं.