चंडीगढ़: खेल मंत्री अनिल विज ने खिलाड़ियों की राशि में किसी तरह की कटौती से इनकार करते हुए कहा है कि हमारे विभाग ने किसी भी खिलाड़ी की किसी भी तरह से कोई भी राशि नहीं काटी है. उन्होंने कहा कि जैसे एक साल में ही कॉमनवेल्थ और एशियाड गेम्स एक साथ आ गए और किसी खिलाड़ी ने दोनों गेम्स में मेडल जीते हैं तो पहले खेल की निश्चित राशि पूरी दी गई है और दूसरे गेम में जीते गए मेडल की निश्चित की गई राशि में से आधी राशि दी गई है.
खिलाड़ियों को हुई गलतफहमी- विज
हरियाणा सरकार खिलाड़ियों के हित में फैसला लेने वाली सरकार है. वह खिलाड़ियों की हर तरह मदद में आगे रहती है. इस विषय में कुछ खिलाड़ियों को समझने में कोई गलतफहमी हुई है, इसलिए ऐसी बात सामने आई हैं. सम्मान समारोह पर विज ने कहा कि खिलाड़ियों का सम्मान समारोह सिर्फ इसलिए रद्द किया गया क्योंकि खिलाड़ियों की संख्या बहुत अधिक थी. अगर किसी खिलाड़ी को कम से कम 5 मिनट दिए जाते तो उसके हिसाब से 300 खिलाड़ियों के 15000 मिनट हो जाते और कार्यक्रम काफी लंबा हो सकता था.
सरकार जितना बोलती है उतना नहीं करती- बजरंग
वहीं पहलवान बजरंग पूनिया अभी भी सरकार के रवैये से नाराज हैं. उनका कहना है कि सरकार जितनी राशि दे सकती है मेडल जीतने पर उतनी ही राशि की घोषणा करें. जब खिलाड़ी मेडल जीतता है तो सरकार छाती ठोककर करोड़ों रुपये देने का ऐलान कर देती है लेकिन फिर अपना वादा पूरा नहीं करती. खिलाड़ियों को अगर सम्मान राशि नहीं दी गई तो मुझे जो राशि मिली है मैं उसको लौटा दूंगा.