चंडीगढ़: भाजपा को प्रदेश में किसी भी दल के साथ गठबंधन की जरूरत नहीं है, भाजपा सरकार ने 5 साल में सभी हलकों में समान काम किया है और सारे हलकों में पार्टी का विस्तार किया है. ये दावा भाजपा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने किया है.
पहली बार काम करने वाली सरकार आई है-विज
उन्होंने 10 की 10 लोकसभा सीटों पर भाजपा की जीत का दावा करते हुए कहा कि पहली बार काम करने वाली सरकार आई है, देश मे भी और प्रदेश में भी इसी को देखते हुए जनता हमें चाह रही है, ये ही इस बार का बड़ा मुद्दा है.
अकाली दल के साथ सिर्फ पंजाब में गठबंधन
अकाली दल का हरियाणा में चुनावी बिगुल बजाए जाने पर विज ने कहा कि भाजपा का अकाली दल के साथ सिर्फ पंजाब में गठबंधन है और किसी भी पार्टी को कहीं से भी चुनाव लड़ने का हक है.
कांग्रेस की अंतिम यात्रा-विज
कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि ये कांग्रेस की अंतिम यात्रा है, कांग्रेस कहीं भी नहीं है और उन की गुटबाजी भी खत्म नहीं हुई है. इस बस यात्रा में कोई इधर मुंह कर के बैठा है तो कोई उधर.
कांग्रेस के शिगूफो को जनता अच्छी तरह से पहचान गई है-विज
प्रदेश में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के आने और गरीबों को 72 हजार प्रति साल दिए जाने की घोषणा को दोहराने पर अनिल विज ने इसे शगूफे करार दिया और कहा कि कांग्रेस के शिगूफो को जनता अच्छी तरह से पहचान गई है. 70 साल से कांग्रेस फार्मूले बदल-बदल कर जनता के सामने लाती रहती है.