ETV Bharat / state

अंबालाः अवतार भड़ाना ने माना, कांग्रेस में थी फूट इसीलिए हारे - कांग्रेस

बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में आए अवतार भड़ाना ने कांग्रेस की हार के कारण गिनाते हुए कहा कि कांग्रेस के सभी नेता अपपनी-अपनी सीट बचाने में लगे रहे.

अवतार भड़ाना
author img

By

Published : Jun 3, 2019, 6:43 PM IST

अंबालाः लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद कांग्रेसी हार के लिए अलग-अलग कारण बता रहे हैं. लकिन जो कारण बहुत साफ था वो कोई कांग्रेसी नहीं बता रहा था लेकिन अब अवतार भड़ाना ने उस पर प्रतिक्रिया दी है.

'सब अपनी-अपनी सीट बचाने में लगे रहे'
बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में आए अवतार भड़ाना ने कांग्रेस की हार के कारण गिनाते हुए कहा कि कांग्रेस के सभी नेता अपपनी-अपनी सीट बचाने में लगे रहे. अगर वो सब एक-दूसरे का साथ देते तो नतीजे कुछ और होते.

क्लिक कर देखें वीडियो

अवतार भड़ाना 'घर के रहे ना घाट के'
अवतार भड़ाना बीजेपी के टिकट पर यूपी से विधानसभा चुनाव जीते थे और लगातार फरीदाबाद से लोकसभा का टिकट मांग रहे थे लेकिन बीजेपी ने अपने मौजूदा सांसद कृष्णपाल गुर्जर पर ही भरोसा जताया तो वो बीजेपी छोड़कर एक बार फिर कांग्रेस में आ गये थे. उन्होंने विधानसभा से इस्तीफा दे दिया और कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा का चुनाव भी बुरी तरह हार गए.

अंबालाः लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद कांग्रेसी हार के लिए अलग-अलग कारण बता रहे हैं. लकिन जो कारण बहुत साफ था वो कोई कांग्रेसी नहीं बता रहा था लेकिन अब अवतार भड़ाना ने उस पर प्रतिक्रिया दी है.

'सब अपनी-अपनी सीट बचाने में लगे रहे'
बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में आए अवतार भड़ाना ने कांग्रेस की हार के कारण गिनाते हुए कहा कि कांग्रेस के सभी नेता अपपनी-अपनी सीट बचाने में लगे रहे. अगर वो सब एक-दूसरे का साथ देते तो नतीजे कुछ और होते.

क्लिक कर देखें वीडियो

अवतार भड़ाना 'घर के रहे ना घाट के'
अवतार भड़ाना बीजेपी के टिकट पर यूपी से विधानसभा चुनाव जीते थे और लगातार फरीदाबाद से लोकसभा का टिकट मांग रहे थे लेकिन बीजेपी ने अपने मौजूदा सांसद कृष्णपाल गुर्जर पर ही भरोसा जताया तो वो बीजेपी छोड़कर एक बार फिर कांग्रेस में आ गये थे. उन्होंने विधानसभा से इस्तीफा दे दिया और कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा का चुनाव भी बुरी तरह हार गए.



Download link 
https://we.tl/t-YNVIO0ryZh  

एंकर :-- अंबाला पहुंचे कांग्रेस नेता अवतार भडाना ने कहा राहुल गाँधी ऐसे नेता की तलाश में है जो पार्टी को संभाल सके। भडाना ने कहा हरियाणा के नेताओ को जींद चुनाव के ट्रेलर से सबक लेना चाहिए था लेकिन सबक नही लिया जिसके चले पूरी पिक्चर बन गयी। भडाना ने कहा सभी एक दुसरे की मदद की बजाये अपनी सीट बचाने में लगे रहे। 

वीओ :-- लोकसभा चुनावो में मिली हार से कांग्रेस सबक लेना चाहती है। पार्टी के नेता इस मंथन में लगे हैं और अपनी पार्टी को इसको लेकर आगाह भी कर रहे हैं। अंबाला पहुंचे अवतार भडाना ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा राहुल गाँधी ऐसे नेता की तलाश में है जो पार्टी को संभाल सके। वहीँ सभी नेताओ को हरियाणा में एक होने की सलाह देते हुए भडाना ने कहा सभी को जींद चुनाव के ट्रेलर से सबक लेना चाहिए था लेकिन सबक नही लिया जिसके चले पूरी पिक्चर बन गयी। भडाना ने कहा सभी एक दुसरे की मदद की बजाये अपनी सीट बचाने में लगे रहे। 

बाईट :-- अवतार भडाना - कांग्रेस नेता।   

वीओ :-- अवतार भडाना ने अंबाला में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कांग्रेस कठिन दौर में है ऐसे में उन्हें चिंता इस बात की भी है कि राहुल पार्टी को खुद संभाले किसी और हाथो में न दे। भडाना ने कहा राहुल गाँधी को खुद हथियार उठाने चाहिए। उन्होंने कहा सभी नेताओ को एक जुट भी होना होगा। 

बाईट :-- अवतार भडाना - कांग्रेस नेता।   

I’m protected online with Avast Free Antivirus. Get it here — it’s free forever.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.