भिवानी: जिले में पानी चोरों ने एक युवक परजानलेवा हमला कर दिया. भैणी जाटान गांव निवासी कृष्ण सिंह ने इस मामले में उपायुक्त अजय कुमार को शिकायत पत्र सौंपा है और हमलावरों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है.
पीड़ित कृष्ण सिंह ने बताया कि भैणी जाटान और भैणी ठाकरान के जल घर से भैणी जाटान के कुछ युवक पानी चोरी कर रहे थे. जब उसने पानी चोरी की वीडियो बनाकर चोरी के मामले को लेकर 28 जुलाई को सीएम विंडो पर शिकायत दी तो आरोपियों ने उस पर लाठी-डंडों और राड से जानलेवा हमला कर दिया.
उसका भाई बजरंग उसे हमलावरों से छुड़ाकर लेकर आया. हमले के दौरान उसके पैर और हाथों पर गम्भीर चोटें आई. हमलावरों ने उसके भाई पर भी हमला कर दिया जिससे उसे भी गंभीर चोटें आई हैं. इतना ही नहीं हमलावर पीड़ितों से 3 लाख 65 हजार रुपये नगद, एक सोने की चैन, अंगूठी, मोटरसाइकिल और मोबाइल भी छीनकर ले गए.
ये भी पढ़ें- सरकार का यू-टर्न, फाइनल ईयर के छात्रों को देनी होगी परीक्षा
उन्होंने उपायुक्त अजय कुमार से न्याय की गुहार लगाते हुए हमलावरों से रुपये और छीने गए सामानों को दिलवाने की अपील की है. पीड़ित कृष्ण सिंह ने बताया कि एक तरफ तो पूरे गांव में पीने के पानी की भारी समस्या है वहीं दूसरी तरफ कुछ दबंग प्रवृति के लोग जल घर से टेंकरों में चोरी करके ले जाते हैं. जब उन्हें रोकने का प्रयास किया जाता है तो वे हमला कर देते हैं.