भिवानी: लड़की भगाने के आरोप में पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए एक युवक ने हवालात में फांसी (youth hanged himself in the bathroom of police station) का फंदा लगाकर जान दे दी. मामला बवानीखेड़ा थाना का है. जहां जिले के गांव सिवाना निवासी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर हवालात में डाला था. लेकिन थाने के टॉयलेट में ही उसने फांसी लगाकर जान दे दी. इस बात को लेकर परिजनों में गुस्सा है. मामले की जानकारी मिलने के बाद भिवानी पुलिस कप्तान अजीत सिंह शेखावत मौके पर पहुंचे. इसके बाद मामले की न्यायिक जांच करने मजिस्ट्रेट भी थाने में पहुंचे.
जानकारी के अनुसार गांव सिवाना निवासी 21 वर्षीय युवक एक नाबालिग लड़की को भगाकर ले गया था. मामले में पुलिस ने लड़की के परिजनों की शिकायत पर केस दर्ज किया था. गुरुवार को युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर नाबालिग लड़की को भी बरामद कर लिया. लड़की को मजिस्ट्रेट के सामने पेश करके बयान दर्ज कराया गया. इस दौरान युवक हवालात में ही बंद था. शुक्रवार को आरोपी ने बवानीखेड़ा थाने में टॉयलेट में फंदा लगाकर जान दे दी.
मृतक युवक के परिजनों की मानें तो पुलिस उन्हें लगातार परेशान कर रही थी. युवक को भी प्रताड़ित किया गया. पुलिस उपाधीक्षक वीरेंद्र सिंह ने बताया कि युवक पर लड़की भगाने का आरोप था. जिसके खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी ने हवालात के टॉयलेट में फंदा लगाकर जान दे दी. उन्होंने बताया कि मामले की न्यायिक जांच की जा रही है जो भी दोषी होगा उस पर कार्रवाई की जायेगी.
ये भी पढ़ें- बच्चों की स्कूल फीस भरने के लिए पिता बना लुटेरा, पहुंचा जेल