ETV Bharat / state

हरियाणा में ठंड से 27 वर्षीय युवक की मौत, खेत में पड़ा मिला शव

हरियाणा के भिवानी में ठंड के चलते 27 वर्षीय युवक की मौत (Youth died due to cold in Bhiwani) हो गई है. मृतक युवक मजदूरी करके घर का भरण-पोषण करता था. देवसर रोड पर खेत में उसका शव मिला. ग्रामीणों ने मृतक के परिवार को आर्थिक सहायता दिए जाने की मांग की है.

Youth died in cold in Bhiwani
Youth died in cold in Bhiwani
author img

By

Published : Dec 15, 2022, 2:32 PM IST

Updated : Dec 15, 2022, 8:10 PM IST

हरियाणा में ठंड से 27 वर्षीय युवक की मौत, खेत में पड़ा मिला शव

भिवानी: बदलते मौसम के साथ बढ़ती हुई ठंड ना केवल फसलों बल्कि आम लोगों पर भी भारी पड़ रही है. बीती रात भिवानी के दिनोद गांव के 27 वर्षीय सुनील की ठंड के चलते मौत हो (Youth died due to cold in Bhiwani) गई. मृतक सुनील का शव दिनोद गांव से देवसर रोड पर खेतों में पड़ा हुआ मिला. मृतक सुनील की बाइक भी वहीं पड़ी मिली. राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने देखा कि उसके शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं है.

माना जा रहा है कि ठंड के कारण ही इसकी मौत हुई. मृतक के पिता सतपाल ने बताया कि सुनील की दो साल पहले शादी हुई थी. उसका एक 11 महीने का बेटा भी है. वह मजदूरी करके परिवार का पालन-पोषण करता था. उसके पिता सतपाल पैर के ऑपरेशन के कारण चलने-फिरने में भी असमर्थ है. मृतक सुनील परिवार का भरण-पोषण करने वाला एकलौता व्यक्ति था. बीती रात को वह घर से शाम सात बजे निकला था. सुबह उसका शव खेत में संदिग्ध अवस्था में मिला.

Youth died in cold in Bhiwani
भिवानी में 27 साल के बेटे की मौत से परिवार और गांव में मातम

उसके शरीर पर किसी प्रकार के चोट के निशान नहीं थे. ऐसे में ठंड के चलते उसकी मौत का कारण माना जा रहा है. वहीं इस मामले में मृतक के परिजनों व ग्रामीणों ने मांग की है कि आर्थिक रूप से कमजोर परिवार से संबंध रखने वाले सुनील के परिवार को सरकार आर्थिक सहायता मुहैया करवाए ताकि परिवार का भरण-पोषण हो सके. जांच अधिकारी विरेंद्र ने बताया कि गांव से लगभग एक किलोमीटर दूर देवसर मोड़ पर सुनील कुमार का शव मिला है. जिसका पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है और पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के आधार पर ही अगली कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें- बेटी बोझ क्यों है! कड़ाके की ठंड में 10 दिन की बच्ची को रेहड़ी में फेंककर फरार हुई मां, रोने की आवाज सुन पहुंचे लोग

बता दें कि पहाड़ों में हो रही बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में तेजी से देखने को मिल रहा है. हरियाणा में रातें और ज्यादा ठंडी होने लगी हैं. पिछले 24 घंटे की तुलना में प्रदेश के न्यूनतम तापमान में औसतन 2.7 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई है. एक दिन पहले तक जहां न्यूनतम तापमान 8 डिग्री के आसपास था, अब वो 7 डिग्री से नीचे आ गया है. सबसे कम तापमान हिसार के बालसमंद में 4.2 डिग्री दर्ज हुआ.

हरियाणा में ठंड से 27 वर्षीय युवक की मौत, खेत में पड़ा मिला शव

भिवानी: बदलते मौसम के साथ बढ़ती हुई ठंड ना केवल फसलों बल्कि आम लोगों पर भी भारी पड़ रही है. बीती रात भिवानी के दिनोद गांव के 27 वर्षीय सुनील की ठंड के चलते मौत हो (Youth died due to cold in Bhiwani) गई. मृतक सुनील का शव दिनोद गांव से देवसर रोड पर खेतों में पड़ा हुआ मिला. मृतक सुनील की बाइक भी वहीं पड़ी मिली. राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने देखा कि उसके शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं है.

माना जा रहा है कि ठंड के कारण ही इसकी मौत हुई. मृतक के पिता सतपाल ने बताया कि सुनील की दो साल पहले शादी हुई थी. उसका एक 11 महीने का बेटा भी है. वह मजदूरी करके परिवार का पालन-पोषण करता था. उसके पिता सतपाल पैर के ऑपरेशन के कारण चलने-फिरने में भी असमर्थ है. मृतक सुनील परिवार का भरण-पोषण करने वाला एकलौता व्यक्ति था. बीती रात को वह घर से शाम सात बजे निकला था. सुबह उसका शव खेत में संदिग्ध अवस्था में मिला.

Youth died in cold in Bhiwani
भिवानी में 27 साल के बेटे की मौत से परिवार और गांव में मातम

उसके शरीर पर किसी प्रकार के चोट के निशान नहीं थे. ऐसे में ठंड के चलते उसकी मौत का कारण माना जा रहा है. वहीं इस मामले में मृतक के परिजनों व ग्रामीणों ने मांग की है कि आर्थिक रूप से कमजोर परिवार से संबंध रखने वाले सुनील के परिवार को सरकार आर्थिक सहायता मुहैया करवाए ताकि परिवार का भरण-पोषण हो सके. जांच अधिकारी विरेंद्र ने बताया कि गांव से लगभग एक किलोमीटर दूर देवसर मोड़ पर सुनील कुमार का शव मिला है. जिसका पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है और पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के आधार पर ही अगली कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें- बेटी बोझ क्यों है! कड़ाके की ठंड में 10 दिन की बच्ची को रेहड़ी में फेंककर फरार हुई मां, रोने की आवाज सुन पहुंचे लोग

बता दें कि पहाड़ों में हो रही बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में तेजी से देखने को मिल रहा है. हरियाणा में रातें और ज्यादा ठंडी होने लगी हैं. पिछले 24 घंटे की तुलना में प्रदेश के न्यूनतम तापमान में औसतन 2.7 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई है. एक दिन पहले तक जहां न्यूनतम तापमान 8 डिग्री के आसपास था, अब वो 7 डिग्री से नीचे आ गया है. सबसे कम तापमान हिसार के बालसमंद में 4.2 डिग्री दर्ज हुआ.

Last Updated : Dec 15, 2022, 8:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.