भिवानी: हिसार के गांव बगला में 6 से 7 मार्च तक हरियाणा राज्य जूनियर युथ वुशू प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में जिला के वुशू खिलाड़ियों ने भाग लेकर 11 पदक जीते. विजेता खिलाड़ियों को जिला खेल अधिकारी कृष्ण ढांडा, वेटलिफटिंग कोच गोपाल कृष्ण और वुशू कोच राजेश शर्मा ने बच्चों को पदक पहनाकर आशीर्वाद दिया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.
ये भी पढ़ें: खेल मंत्री से मिले पैरा ओलंपिक खिलाड़ी, नई खेल नीति में भेदभाव दूर करने की मांग
कार्यकारिणी सचिव एवं टीम कोच बीरू सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता में जिला के खिलाड़ियों ने तीन स्वर्ण, पांच रजत और तीन कांस्य पदक जीत कर भिवानी जिले का प्रदेश में नाम रोशन किया है.
उन्होंने बताया कि जूनियर वर्ग में -56 किलोग्राम में केशव ने कांस्य, 60 किलोग्राम में अरूण ने रजत, 48 किलोग्राम में ममता ने कांस्य, यूथ लड़कों में 48 किलोग्राम दीपक ने स्वण विशाल ने कांस्य, 65 किलोग्राम में मुकूल ने रजत पदक और 75 किलोग्राम में मंजीत ने रजत पदक प्राप्त किया.
ये भी पढ़ें: भिवानी में जूडो चैंपियनशिप के लिए हुए ट्रायल, खेल नीति को लेकर खिलाड़ी दिखे नाराज
उन्होंने बताया कि 56 किलोग्राम में एकता ने रजत, ताऊलु ईवेंट में नचेकता ने कवांसु और चानक्वान में दो स्वर्ण पदक प्राप्त किए. मनीषा ने नंदाऊ पदक प्राप्त किया. उन्होंने बताया कि विजेता खिलाड़ियों में से 7 खिलाड़ियों का चयन 10 से 16 मार्च तक आयोजित होने वाली जूनियर और यूथ नेशनल प्रतियोगिता के लिए हुआ है.