ETV Bharat / state

दंगल: भारत के रविंद्र ने जॉर्जिया के पहलवान को पछाड़कर जीता ट्रैक्टर

author img

By

Published : May 6, 2019, 2:16 PM IST

भिवानी में आयोजित दंगल में रुस, जॉर्जिया और भारत के करीब 515 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. दंगल का आयोजन सिद्ध बाबा शंकर गिरी महाराज की याद में किया गया.

भिवानी में दंगल का आयोजन

भिवानी: सिद्ध पीठ बाबा जहर गिरी आश्रम में शिव शक्ति जन कल्याण ट्रस्ट द्वारा दंगल का आयोजन करवाया गया. इस दंगल में स्वदेशी खिलाड़ियों सहित जॉर्जिया और रुस के खिलाड़ियों ने भी हिस्सा लिया.

दंगल में छोटी और बड़ी अनेक कुश्ती करवाई गई. प्रथम पुरस्कार ट्रैक्टर, दूसरा और तीसरा इनाम मोटरसाइकिल का रहा. फाइनल दंगल जॉर्जिया और भारत के खिलाड़ी के बीच रहा.

भिवानी में दंगल का आयोजन

दंगल सिद्ध बाबा शंकर गिरी महाराज जी की याद में आयोजित किया गया. दूसरी अंतरराष्ट्रीय कुश्ती में जॉर्जिया के पहलवान ठेडू को बाई फॉल से हराकर भारत केसरी पहलवान रविंद्र उर्फ रवि ने प्रथम इनाम ट्रैक्टर पर अपना कब्जा किया कर लिया.

भिवानी: सिद्ध पीठ बाबा जहर गिरी आश्रम में शिव शक्ति जन कल्याण ट्रस्ट द्वारा दंगल का आयोजन करवाया गया. इस दंगल में स्वदेशी खिलाड़ियों सहित जॉर्जिया और रुस के खिलाड़ियों ने भी हिस्सा लिया.

दंगल में छोटी और बड़ी अनेक कुश्ती करवाई गई. प्रथम पुरस्कार ट्रैक्टर, दूसरा और तीसरा इनाम मोटरसाइकिल का रहा. फाइनल दंगल जॉर्जिया और भारत के खिलाड़ी के बीच रहा.

भिवानी में दंगल का आयोजन

दंगल सिद्ध बाबा शंकर गिरी महाराज जी की याद में आयोजित किया गया. दूसरी अंतरराष्ट्रीय कुश्ती में जॉर्जिया के पहलवान ठेडू को बाई फॉल से हराकर भारत केसरी पहलवान रविंद्र उर्फ रवि ने प्रथम इनाम ट्रैक्टर पर अपना कब्जा किया कर लिया.

Intro:रिपोर्ट इन्द्रवेश दुहन भिवानी
दिनांक 5 मई।
फाईनल दंगल जॉर्जिया और भारत के खिलाडी के बीच रहा
रवि पहलवान ने जीता पहला इनाम ट्रैक्टर
भिवानी के सिद्ध पीठ बाबा जहर गिरी आश्रम में शिव शक्ति जन कल्याण ट्रस्ट द्वारा कुस्ती दंगल का आयोजन करवाया गया। जिसमें देशभर के खिलाडियों सहित जॉर्जिया और रसिया के खिलाडियों ने भी भाग लिया और देर रात्रि तक यह मुकाबला चला। जिसमें छोटी और बड़ी अनेक कुस्ती भी करवाई गई। दंगल में प्रथम पुरस्कार ट्रक्टर,दूसरा और तीसरा इनाम मोटरसाइकिल का रहा।फाईनल दंगल जॉर्जिया और भारत के खिलाडी के बीच रहा,इस दौरान भिवानी के रवि पहलवान ने पहला इनाम ट्रैक्टर जीत कर देश का नाम रोशन किया। यह दंगल सिद्ध बाबा बाबा शंकर गिरी जी महाराज जी की याद में आयोजित किया गया। दूसरी अंतरराष्ट्रीय कुश्ती में जॉर्जिया के पहलवान ठेडू को बाई फॉल से हराकर भारत केसरी पहलवान रविंद्र उर्फ़ रवि ने प्रथम इनाम ट्रैक्टर पर अपना कब्जा किया।
आयोजक श्री महंत डॉ अशोक गिरी महाराज ने बताया कि कुश्ती दंगल में 515 पहलवानों ने हिस्सा लिया है। जिसमें विदेश से जॉर्जिया और रसिया के पहलवानों ने अपना दम दिखाया है। इस दंगल में 57 कुश्तियां अतिरिक्त कराई गई जोकि 500, 1100, 2100, 3100 नगद इनाम की रही। दो कुश्तियां स्पेशल कराई गई पहली कुश्ती में टीनू महराणा ने सुनील को हराया तथा दूसरी कुश्ती चीना पहलवान व मुरारी पहलवान के बीच कराई गई। उन्होंने बताया कि इस दंगल में भिवानी के भारत केशरी रवि पहलवान ने दमखम दिखाया और जॉर्जिया के खिलाडी को पटकनी देकर देश का नाम रोशन किया। जिनको प्रथम पुरस्कार ट्रैक्टर दिया गया।
Byte : महंत डॉ अशोक गिरी महाराज & भारत केशरी रवि पहलवानBody:रिपोर्ट इन्द्रवेश दुहन भिवानी
दिनांक 5 मई।
फाईनल दंगल जॉर्जिया और भारत के खिलाडी के बीच रहा
रवि पहलवान ने जीता पहला इनाम ट्रैक्टर
भिवानी के सिद्ध पीठ बाबा जहर गिरी आश्रम में शिव शक्ति जन कल्याण ट्रस्ट द्वारा कुस्ती दंगल का आयोजन करवाया गया। जिसमें देशभर के खिलाडियों सहित जॉर्जिया और रसिया के खिलाडियों ने भी भाग लिया और देर रात्रि तक यह मुकाबला चला। जिसमें छोटी और बड़ी अनेक कुस्ती भी करवाई गई। दंगल में प्रथम पुरस्कार ट्रक्टर,दूसरा और तीसरा इनाम मोटरसाइकिल का रहा।फाईनल दंगल जॉर्जिया और भारत के खिलाडी के बीच रहा,इस दौरान भिवानी के रवि पहलवान ने पहला इनाम ट्रैक्टर जीत कर देश का नाम रोशन किया। यह दंगल सिद्ध बाबा बाबा शंकर गिरी जी महाराज जी की याद में आयोजित किया गया। दूसरी अंतरराष्ट्रीय कुश्ती में जॉर्जिया के पहलवान ठेडू को बाई फॉल से हराकर भारत केसरी पहलवान रविंद्र उर्फ़ रवि ने प्रथम इनाम ट्रैक्टर पर अपना कब्जा किया।
आयोजक श्री महंत डॉ अशोक गिरी महाराज ने बताया कि कुश्ती दंगल में 515 पहलवानों ने हिस्सा लिया है। जिसमें विदेश से जॉर्जिया और रसिया के पहलवानों ने अपना दम दिखाया है। इस दंगल में 57 कुश्तियां अतिरिक्त कराई गई जोकि 500, 1100, 2100, 3100 नगद इनाम की रही। दो कुश्तियां स्पेशल कराई गई पहली कुश्ती में टीनू महराणा ने सुनील को हराया तथा दूसरी कुश्ती चीना पहलवान व मुरारी पहलवान के बीच कराई गई। उन्होंने बताया कि इस दंगल में भिवानी के भारत केशरी रवि पहलवान ने दमखम दिखाया और जॉर्जिया के खिलाडी को पटकनी देकर देश का नाम रोशन किया। जिनको प्रथम पुरस्कार ट्रैक्टर दिया गया।
Byte : महंत डॉ अशोक गिरी महाराज & भारत केशरी रवि पहलवानConclusion:रिपोर्ट इन्द्रवेश दुहन भिवानी
दिनांक 5 मई।
फाईनल दंगल जॉर्जिया और भारत के खिलाडी के बीच रहा
रवि पहलवान ने जीता पहला इनाम ट्रैक्टर
भिवानी के सिद्ध पीठ बाबा जहर गिरी आश्रम में शिव शक्ति जन कल्याण ट्रस्ट द्वारा कुस्ती दंगल का आयोजन करवाया गया। जिसमें देशभर के खिलाडियों सहित जॉर्जिया और रसिया के खिलाडियों ने भी भाग लिया और देर रात्रि तक यह मुकाबला चला। जिसमें छोटी और बड़ी अनेक कुस्ती भी करवाई गई। दंगल में प्रथम पुरस्कार ट्रक्टर,दूसरा और तीसरा इनाम मोटरसाइकिल का रहा।फाईनल दंगल जॉर्जिया और भारत के खिलाडी के बीच रहा,इस दौरान भिवानी के रवि पहलवान ने पहला इनाम ट्रैक्टर जीत कर देश का नाम रोशन किया। यह दंगल सिद्ध बाबा बाबा शंकर गिरी जी महाराज जी की याद में आयोजित किया गया। दूसरी अंतरराष्ट्रीय कुश्ती में जॉर्जिया के पहलवान ठेडू को बाई फॉल से हराकर भारत केसरी पहलवान रविंद्र उर्फ़ रवि ने प्रथम इनाम ट्रैक्टर पर अपना कब्जा किया।
आयोजक श्री महंत डॉ अशोक गिरी महाराज ने बताया कि कुश्ती दंगल में 515 पहलवानों ने हिस्सा लिया है। जिसमें विदेश से जॉर्जिया और रसिया के पहलवानों ने अपना दम दिखाया है। इस दंगल में 57 कुश्तियां अतिरिक्त कराई गई जोकि 500, 1100, 2100, 3100 नगद इनाम की रही। दो कुश्तियां स्पेशल कराई गई पहली कुश्ती में टीनू महराणा ने सुनील को हराया तथा दूसरी कुश्ती चीना पहलवान व मुरारी पहलवान के बीच कराई गई। उन्होंने बताया कि इस दंगल में भिवानी के भारत केशरी रवि पहलवान ने दमखम दिखाया और जॉर्जिया के खिलाडी को पटकनी देकर देश का नाम रोशन किया। जिनको प्रथम पुरस्कार ट्रैक्टर दिया गया।
Byte : महंत डॉ अशोक गिरी महाराज & भारत केशरी रवि पहलवान
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.