भिवानी: डाबर कालोनी में शुक्रवार को लाखों के इनामी दंगल करवाए गए. इस दंगल में पहला ईनाम 2 लाख, दूसरा 1 लाख और तीसरा ईनाम 75 हजार का रहा. यही नहीं दंगल में महिला और पुरुष की अनेक छोटी और बड़ी कुश्तियां हुईं. दंगल का शुभारंभ औद्योगिक विभाग से चीफ कॉर्डिनेटर सुनील शर्मा ने 2 लाख की कुश्ती के साथ किया.
औद्योगिक विभाग से चीफ कॉर्डिनेटर सुनील शर्मा ने कहा कि खेल के क्षेत्र में मनोहर लाल की सरकार ने जो खेल नीति बनाई है ऐसी खेल नीति किसी भी प्रदेश की नहीं है. खिलाड़ियों को उनकी योग्यता और मेडल के हिसाब से नौकरी और करोड़ों का ईनाम दिया है और समय-समय पर एक करोड़ी दंगल करवाकर खेल को बढ़ावा दिया है, जिसकी सरहाना दूसरे प्रदेशों में भी हो रही है.
इस अवसर पर दंगल के आयोजक शंकर पहलवान और मुकेश पहलवान ने कहा कि दंगल में 400 से अधिक पहलवान देशभर से पहुंचे. जिनके लिए सभी व्यवस्था की गई. उन्होंने बताया कि इस दंगल में पहला 2 लाख का ईनाम उत्तर प्रदेश के हरकेश खली और हरियाणा के हितेश बहादुरगढ़ के बीच मुकाबला बराबर का रहा. इसी प्रकार एक लाख के ईनाम पर भी विक्रम और मंजीत रोहतक हरियाणा का मुकाबला बराबर पर छूटा. दोनों बड़ी कुश्ती में पहलवानों को इनामी राशि आधी-आधी वितरित की गई.