ETV Bharat / state

प्रदर्शनकारी पहलवानों के समर्थन में उतरे विभिन्न सामाजिक संगठन, आरोपी सांसद की गिरफ्तारी की मांग - Wrestlers Protest update

भिवानी में प्रदर्शन (Protest in Bhiwani) कर विभिन्न सामाजिक संगठनों ने आरोपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग की. इस दौरान उन्होंने पुतला जलाकर विरोध जताया.

Protest in Bhiwani
प्रदर्शनकारी पहलवानों के समर्थन में उतरे विभिन्न सामाजिक संगठन
author img

By

Published : Jun 5, 2023, 6:08 PM IST

भिवानी: अंतर्राष्ट्रीय महिला पहलवानों के समर्थन में विभिन्न सामाजिक संगठनों ने मिलकर आज भिवानी में प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग करते हुए भिवानी उपायुक्त कार्यालय के सामने पुतला फूंका और जमकर नारेबाजी की. इस दौरान उन्होंने कुछ दिन पहले अंतर्राष्ट्रीय पहलवान साक्षी मलिक, विनेश फौगाट, बजरंग पुनिया सहित जंतर-मंतर पर बैठे अन्य पहलवानों को दिल्ली पुलिस द्वारा सडकों पर बेरहमी से घसीटते हुए गिरफ्तार करने की निंदा की. उन्होंने शांति से प्रदर्शन कर रहे पहलवानों के जबरन टैंट उखाड़ने की कार्रवाई को शर्मनाक बताते हुए इसे उत्पीड़न करार दिया.


किसान नेताओं ने बताया कि भाजपा सांसद बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया है. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार यौन उत्पीड़न के आरोपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह को गिरफ्तार नहीं कर रही है. हमारी देश की बेटी के साथ अन्याय हुआ है. वे इनके साथ खड़े हैं, अगर सरकार ने बृजभूषण को गिरफ्तार नहीं किया तो आने वाले समय में बड़ा आंदोलन होगा.

ये भी पढ़ें : Wrestlers Protest: सोनीपत से दिल्ली रवाना हुआ वकीलों का दल, पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल



भिवानी में सामाजिक संगठनों का प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारी रामोतार गोठड़ा और फुल सिंह इंदौरा ने कहा कि 28 मई को हरियाणा, उतर प्रदेश, पंजाब व दिल्ली से महिला पहलवानों के समर्थन में जाने वाले किसानों, महिलाओं को गिरफ्तार किया गया. उन्होंने आरोप लगाया कि इस दौरान महिला खिलाड़ियों के साथ बर्बरता की गई, उसकी वे कड़ी निंदा करते हैं. साथ ही लोकतंत्र की हत्या करने वाली राज्य व केंद्र सरकार को आगाह करते हैं कि वह अपनी तानाशाही हरकतों से बाज आए, अन्यथा वे भाजपा जजपा के लोगों का बहिष्कार करने पर मजबूर होंगे.

ये भी पढ़ें : पहलवानों के समर्थन में पगड़ी संभाल जट्टा किसान संगठन का धरना प्रदर्शन, केंद्र सरकार का पुतला फूंका

उन्होंने कहा कि नई लोकसभा भवन का उद्घाटन करते समय प्रधानमंत्री ने भारत के लोकतंत्र को दुनिया में सर्वश्रेष्ठ बताया था. वहीं थोड़ी दूरी पर न्याय मांगने वाली धरनारत महिला खिलाड़ियों को दिल्ली पुलिस द्वारा घसीट घसीट कर बिना बात गिरफ्तार किया गया. प्रदर्शनकारी पहलवानों पर संगीन धाराओं में मुकदमें दर्ज कर लिए गए. जबकि यौन शोषण के आरोपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह को नई संसद भवन के उद्घाटन समारोह में बड़े सम्मान के साथ वीआईपी दीर्घा में बैठा रखा था. इससे देश की जनता का अपमान हुआ है.

भिवानी: अंतर्राष्ट्रीय महिला पहलवानों के समर्थन में विभिन्न सामाजिक संगठनों ने मिलकर आज भिवानी में प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग करते हुए भिवानी उपायुक्त कार्यालय के सामने पुतला फूंका और जमकर नारेबाजी की. इस दौरान उन्होंने कुछ दिन पहले अंतर्राष्ट्रीय पहलवान साक्षी मलिक, विनेश फौगाट, बजरंग पुनिया सहित जंतर-मंतर पर बैठे अन्य पहलवानों को दिल्ली पुलिस द्वारा सडकों पर बेरहमी से घसीटते हुए गिरफ्तार करने की निंदा की. उन्होंने शांति से प्रदर्शन कर रहे पहलवानों के जबरन टैंट उखाड़ने की कार्रवाई को शर्मनाक बताते हुए इसे उत्पीड़न करार दिया.


किसान नेताओं ने बताया कि भाजपा सांसद बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया है. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार यौन उत्पीड़न के आरोपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह को गिरफ्तार नहीं कर रही है. हमारी देश की बेटी के साथ अन्याय हुआ है. वे इनके साथ खड़े हैं, अगर सरकार ने बृजभूषण को गिरफ्तार नहीं किया तो आने वाले समय में बड़ा आंदोलन होगा.

ये भी पढ़ें : Wrestlers Protest: सोनीपत से दिल्ली रवाना हुआ वकीलों का दल, पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल



भिवानी में सामाजिक संगठनों का प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारी रामोतार गोठड़ा और फुल सिंह इंदौरा ने कहा कि 28 मई को हरियाणा, उतर प्रदेश, पंजाब व दिल्ली से महिला पहलवानों के समर्थन में जाने वाले किसानों, महिलाओं को गिरफ्तार किया गया. उन्होंने आरोप लगाया कि इस दौरान महिला खिलाड़ियों के साथ बर्बरता की गई, उसकी वे कड़ी निंदा करते हैं. साथ ही लोकतंत्र की हत्या करने वाली राज्य व केंद्र सरकार को आगाह करते हैं कि वह अपनी तानाशाही हरकतों से बाज आए, अन्यथा वे भाजपा जजपा के लोगों का बहिष्कार करने पर मजबूर होंगे.

ये भी पढ़ें : पहलवानों के समर्थन में पगड़ी संभाल जट्टा किसान संगठन का धरना प्रदर्शन, केंद्र सरकार का पुतला फूंका

उन्होंने कहा कि नई लोकसभा भवन का उद्घाटन करते समय प्रधानमंत्री ने भारत के लोकतंत्र को दुनिया में सर्वश्रेष्ठ बताया था. वहीं थोड़ी दूरी पर न्याय मांगने वाली धरनारत महिला खिलाड़ियों को दिल्ली पुलिस द्वारा घसीट घसीट कर बिना बात गिरफ्तार किया गया. प्रदर्शनकारी पहलवानों पर संगीन धाराओं में मुकदमें दर्ज कर लिए गए. जबकि यौन शोषण के आरोपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह को नई संसद भवन के उद्घाटन समारोह में बड़े सम्मान के साथ वीआईपी दीर्घा में बैठा रखा था. इससे देश की जनता का अपमान हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.