भिवानी: युवाओं में बढ़ते नशे की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से भिवानी निवासी पहलवान बिजेंद्र सिंह ने युवाओं को जागरूक करते हुए शनिवार को अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने विभिन्न गांवों में पंपलेट बांटे तथा युवाओं को नशा ना करने की शपथ दिलाई.
पहलवान बिजेंद्र सिंह ने युवाओं को नशे से दूर रहकर खेलों की तरफ रूझान करने का संदेश दिया. बिजेंद्र सिंह ने कहा कि किसी भी देश का भविष्य और देश की तरक्की युवाओं पर निर्भर करती है. अगर युवा ही नशे की गर्त में फंसते चले जाए तो वह पूरा देश बर्बादी की कगार पर खड़ा हो जाता है.
ये भी पढ़ें- करनाल: राइस मिल व्यवसायी के घर फायरिंग करने वाले आरोपी गिरफ्तार
इसीलिए देश की तरक्की एवं उन्नति के लिए युवा वर्ग को नशे की गर्त से निकलकर आगे आना होगा. उन्होंने कहा कि देश में खुशहाली के लिए नशे पर प्रतिबंध लगाना आवश्यक है, तभी देश प्रगतिशील होगा. उन्होंने कहा कि शराब, गांजा, बीड़ी, सिगरेट आदि मादक पदार्थों का सेवन जन और धन दोनों का नाश करता है. नशे की गर्त में फंसकर युवा अपराध की तरफ बढ़ते हैं, जो की समाज और देश दोनों के लिए हानिकारक साबित होते हैं.