ETV Bharat / state

भिवानी में नहीं लगेगा विश्व प्रसिद्ध पहाड़ी माता मेला, मंदिर कपाट आम लोगों के लिए बंद - भिवानी पहाड़ी माता मेला बंद

भिवानी के उपायुक्त के आदेशानुसार नवरात्र के दौरान मंदिर के कपाट आमजनों के लिए बंद रहेंगे. मंदिर ट्रस्ट की ओर से लोगों से ये अपील की गई है कि वे सप्तचंडी पाठ सहित अन्य अनुष्ठान अपने घर पर ही सादगी के साथ पूरा करें.

world famous pahadi mata fair will not be held in bhiwani due to corona virus
भिवानी में नहीं लगेगा विश्व प्रसिद्द पहाड़ी माता मेला
author img

By

Published : Mar 23, 2020, 6:38 PM IST

भिवानी: कोरोना इफेक्ट के चलते इस बार विश्व प्रसिद्ध पहाड़ी माता मेला नहीं लगेगा. मंदिर के कपाट को आमजन के लिए बंद कर दिया गया है. केवल पुजारी ही प्रात: और सायं की आरती कर रहे हैं. कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए इस बार मंदिर प्रशासन ने ये कदम उठाया है.

मंदिर सेवा ट्रस्ट की ओर से कहा गया है कि पूरे विश्व में इस समय कोरोना से निपटना एक चुनौती बना हुआ है. वहीं भारत में भी इससे बचाव के लिए विभिन्न कदम उठाए जा रहे हैं.

भिवानी में नहीं लगेगा विश्व प्रसिद्ध पहाड़ी माता मेला

भिवानी के उपायुक्त के आदेशानुसार नवरात्र के दौरान मंदिर के कपाट आमजनों के लिए बंद रहेंगे. मंदिर ट्रस्ट की ओर से लोगों से ये अपील की गई है कि वे सप्तचंडी पाठ सहित अन्य अनुष्ठान अपने घर पर ही सादगी के साथ पूरा करें.

इस संबंध में पहाड़ी सेवा ट्रस्ट के प्रतिनिधि महेश यादव ने बताया कि कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए उपायुक्त भिवानी और एसडीएम लोहारू के आदेशानुसार नवरात्र के दौरान पहाड़ी माता मंदिर आम लोगों के लिए बंद रहेंगे. उन्होंने बताया कि मंदिर के कपाट बंद होने के साथ साथ विश्व प्रसिद्ध पहाड़ी माता मेले का भी आयोजन इस बार नहीं किया जाएगा.

महेश यादव ने बताया कि सामान्य दिनों में नवरात्र के दौरान देश और विदेश के कोने कोने से माता के भक्त पहाड़ी माता के दरबार में हाजिरी लगाते हैं. इस दौरान सप्तचंडी पाठ, मुंडन संस्कार, गठजोड़ की पूजा सहित विभिन्न प्रकार के धार्मिक कृत्य किए जाते हैं. उन्होंने बताया कि इस बार कोरोना की चुनौती से निपटने के लिए ही मंदिर के कपाट बंद किए गए हैं.

पढ़ें : पंजाब के सीएम ने राज्य में पूर्ण रूप से कर्फ्यू लगाने की घोषणा की

भिवानी: कोरोना इफेक्ट के चलते इस बार विश्व प्रसिद्ध पहाड़ी माता मेला नहीं लगेगा. मंदिर के कपाट को आमजन के लिए बंद कर दिया गया है. केवल पुजारी ही प्रात: और सायं की आरती कर रहे हैं. कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए इस बार मंदिर प्रशासन ने ये कदम उठाया है.

मंदिर सेवा ट्रस्ट की ओर से कहा गया है कि पूरे विश्व में इस समय कोरोना से निपटना एक चुनौती बना हुआ है. वहीं भारत में भी इससे बचाव के लिए विभिन्न कदम उठाए जा रहे हैं.

भिवानी में नहीं लगेगा विश्व प्रसिद्ध पहाड़ी माता मेला

भिवानी के उपायुक्त के आदेशानुसार नवरात्र के दौरान मंदिर के कपाट आमजनों के लिए बंद रहेंगे. मंदिर ट्रस्ट की ओर से लोगों से ये अपील की गई है कि वे सप्तचंडी पाठ सहित अन्य अनुष्ठान अपने घर पर ही सादगी के साथ पूरा करें.

इस संबंध में पहाड़ी सेवा ट्रस्ट के प्रतिनिधि महेश यादव ने बताया कि कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए उपायुक्त भिवानी और एसडीएम लोहारू के आदेशानुसार नवरात्र के दौरान पहाड़ी माता मंदिर आम लोगों के लिए बंद रहेंगे. उन्होंने बताया कि मंदिर के कपाट बंद होने के साथ साथ विश्व प्रसिद्ध पहाड़ी माता मेले का भी आयोजन इस बार नहीं किया जाएगा.

महेश यादव ने बताया कि सामान्य दिनों में नवरात्र के दौरान देश और विदेश के कोने कोने से माता के भक्त पहाड़ी माता के दरबार में हाजिरी लगाते हैं. इस दौरान सप्तचंडी पाठ, मुंडन संस्कार, गठजोड़ की पूजा सहित विभिन्न प्रकार के धार्मिक कृत्य किए जाते हैं. उन्होंने बताया कि इस बार कोरोना की चुनौती से निपटने के लिए ही मंदिर के कपाट बंद किए गए हैं.

पढ़ें : पंजाब के सीएम ने राज्य में पूर्ण रूप से कर्फ्यू लगाने की घोषणा की

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.