ETV Bharat / state

CBLU में स्वदेशी उद्यमिता दिवस पर कार्यशाला, युवाओं से स्वावलंबी बनने का आहृवान - चौधरी बंसी लाल विश्वविद्यालय

भिवानी के (workshop at CBLU in Bhiwani) चौधरी बंसी लाल विश्वविद्यालय में स्वदेशी उद्यमिता दिवस (Indigenous Entrepreneurship Day at CBLU) पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन हुआ. जिसमें प्रो मित्तल ने युवाओं से स्वरोजगार अपनाकर स्वावलंबी (exhorted youth to self-reliant) बनने का आहृवान किया.

workshop at CBLU in Bhiwani Indigenous Entrepreneurship Day at CBLU exhorted youth to self-reliant
CBLU में स्वदेशी उद्यमिता दिवस पर कार्यशाला, युवाओं से स्वावलंबी बनने का किया आहृवान
author img

By

Published : Dec 12, 2022, 12:50 PM IST

भिवानी: भिवानी के चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय एवं स्वावलंबी भारत अभियान के संयुक्त तत्वावधान में स्वदेशी उद्यमिता दिवस (Indigenous Entrepreneurship Day at CBLU) पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस दौरान मुख्य अतिथि सुप्रसिद्ध अर्थशास्त्री एवं पूर्व कुलपति प्रो. भगवती प्रसाद शर्मा ने कहा कि आने वाले समय में भारत विश्व का है. भारत सबसे अधिक वर्किंग एज वाला देश बनने जा रहा है. भारत हमेशा से स्वावलंबी रहा है. भारत में बेरोजगारी नाम का कोई शब्द ही नहीं था. वहीं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आरके मित्तल ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि वे नौकरी पाने वाले नहीं बल्कि दूसरों को नौकरी देने वाले बनें.

इस मौके पर चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आरके मित्तल ने कहा कि भारत विश्व का सबसे युवा देश है. हमें अपनी 37 करोड़ युवा शक्ति को स्वावलंबी बनाने के प्रयास करने होंगे, ताकि भारत पुनः विश्व गुरु बन सके. उन्होंने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि वे नौकरी पाने वाले नहीं बल्कि दूसरों को नौकरी देने वाले बनें. अन्य लोगों के लिए रोजगार सृजन कर भारत निर्माण में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें. उन्होंने कहा कि हम अपनी जमीन, पानी और खाद्यानों का सदुपयोग करें. किसान भी मार्केटिंग के गुर सीखें, जिससे वे अपनी आय को चार गुना कर सके. उन्होनें विद्यार्थियों द्वारा साझा किए गए अनुभवों को पसंद किया.

पढ़ें: इनसो का भिवानी के सीबीएलयू में प्रदर्शन, परीक्षा परिणामों में अनियमितता का आरोप

विश्वविद्यालय के प्रयासों की भी सराहना की. उन्होनें सभी से स्वावलंबी भारत अभियान में पूर्ण सहभागिता का आह्वान किया. उन्होनें कहा कि हम अपनी उत्पादन क्षमता में वृद्धि करें. आने वाला समय आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का है. हमें भी इस क्षेत्र में आगे बढ़ने की जरूरत है. इससे रोजगार के नए अवसर पैदा कर सकते हैं. भारत को आगे बढ़ाने के लिए हम विदेशी ब्रांडों की बजाय भारत निर्मित स्वदेशी वस्तुएं ही अपनाएं. कुलपति ने कहा कि जिले के युवाओं में बहुत जज्बा है. जिले के युवा अपनी कौशलता के दम पर हर क्षेत्र में प्रथम आते हैं. उन्होंने विश्वविद्यालय द्वारा स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए चलाए जा रहे रोजगार सृजन केंद्र एवं स्वावलंबी भारत अभियान के प्रयासों की सराहना करते हुए कुलपति को आश्वासन दिया कि वे विश्वविद्यालय के साथ सदैव खड़े हैं .

पढ़ें: मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने किया भिवानी के सीबीएलयू के रामानुजन शैक्षणिक भवन का उद्घाटन

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो राजकुमार मित्तल ने कहा कि स्वावलंबी भारत अभियान में विश्वविद्यालय, चरखी दादरी एवं भिवानी जिले को स्वावलंबी एवं आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में आगे बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि हम नया उत्पाद तैयार करें. युवाओं के लिए इस क्षेत्र में अनेक अवसर हैं. युवा ग्रामीण क्षेत्रों में अपना रोजगार स्थापित करें. विश्वविद्यालय विद्यार्थियों को अर्न व्हाइल यू लर्न के तहत स्वरोजगार के प्रति प्रोत्साहित कर इस क्षेत्र में उद्यमशीलता का वातावरण बना रहा है.

पढ़ें: हरियाणा न्यायिक सेवा परीक्षा की तैयारी के लिए CBLU करवाया एक सप्ताह का क्रैश कोर्स, इस दिन से करें आवेदन

कुलपति ने कहा कि यह बड़ी खुशी की बात है कि विश्वविद्यालय में जिला रोजगार सृजन केंद्र स्थापित किया गया है. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजकुमार मित्तल की दूरदर्शी एवं स्वावलंबी सोच के कारण इस सृजन केंद्र की स्थापना हो सकी है. युवाओं को स्वरोजगार के प्रति प्रोत्साहित करना इस सृजन केंद्र का मुख्य उद्देश्य है. उन्होंने रोजगार सृजन केंद्र द्वारा संचालित कार्यों, प्रशिक्षण और स्वावलंबी भारत अभियान पर विस्तृत जानकारी दी. उद्यमशील विद्यार्थियों ने अपने विचार एवं अनुभव साझा किए और सभी युवाओं को स्वरोजगार अपनाने का आह्वान किया. इस दौरान स्वदेशी जागरण मंच के जिला संयोजक अमित बंसल ने स्वावलंबी भारत अभियान एवं स्वदेशी जागरण मंच सहित विभिन्न संगठनों के निष्ठावान कार्यकर्ताओं का परिचय करवाया.

भिवानी: भिवानी के चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय एवं स्वावलंबी भारत अभियान के संयुक्त तत्वावधान में स्वदेशी उद्यमिता दिवस (Indigenous Entrepreneurship Day at CBLU) पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस दौरान मुख्य अतिथि सुप्रसिद्ध अर्थशास्त्री एवं पूर्व कुलपति प्रो. भगवती प्रसाद शर्मा ने कहा कि आने वाले समय में भारत विश्व का है. भारत सबसे अधिक वर्किंग एज वाला देश बनने जा रहा है. भारत हमेशा से स्वावलंबी रहा है. भारत में बेरोजगारी नाम का कोई शब्द ही नहीं था. वहीं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आरके मित्तल ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि वे नौकरी पाने वाले नहीं बल्कि दूसरों को नौकरी देने वाले बनें.

इस मौके पर चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आरके मित्तल ने कहा कि भारत विश्व का सबसे युवा देश है. हमें अपनी 37 करोड़ युवा शक्ति को स्वावलंबी बनाने के प्रयास करने होंगे, ताकि भारत पुनः विश्व गुरु बन सके. उन्होंने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि वे नौकरी पाने वाले नहीं बल्कि दूसरों को नौकरी देने वाले बनें. अन्य लोगों के लिए रोजगार सृजन कर भारत निर्माण में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें. उन्होंने कहा कि हम अपनी जमीन, पानी और खाद्यानों का सदुपयोग करें. किसान भी मार्केटिंग के गुर सीखें, जिससे वे अपनी आय को चार गुना कर सके. उन्होनें विद्यार्थियों द्वारा साझा किए गए अनुभवों को पसंद किया.

पढ़ें: इनसो का भिवानी के सीबीएलयू में प्रदर्शन, परीक्षा परिणामों में अनियमितता का आरोप

विश्वविद्यालय के प्रयासों की भी सराहना की. उन्होनें सभी से स्वावलंबी भारत अभियान में पूर्ण सहभागिता का आह्वान किया. उन्होनें कहा कि हम अपनी उत्पादन क्षमता में वृद्धि करें. आने वाला समय आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का है. हमें भी इस क्षेत्र में आगे बढ़ने की जरूरत है. इससे रोजगार के नए अवसर पैदा कर सकते हैं. भारत को आगे बढ़ाने के लिए हम विदेशी ब्रांडों की बजाय भारत निर्मित स्वदेशी वस्तुएं ही अपनाएं. कुलपति ने कहा कि जिले के युवाओं में बहुत जज्बा है. जिले के युवा अपनी कौशलता के दम पर हर क्षेत्र में प्रथम आते हैं. उन्होंने विश्वविद्यालय द्वारा स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए चलाए जा रहे रोजगार सृजन केंद्र एवं स्वावलंबी भारत अभियान के प्रयासों की सराहना करते हुए कुलपति को आश्वासन दिया कि वे विश्वविद्यालय के साथ सदैव खड़े हैं .

पढ़ें: मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने किया भिवानी के सीबीएलयू के रामानुजन शैक्षणिक भवन का उद्घाटन

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो राजकुमार मित्तल ने कहा कि स्वावलंबी भारत अभियान में विश्वविद्यालय, चरखी दादरी एवं भिवानी जिले को स्वावलंबी एवं आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में आगे बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि हम नया उत्पाद तैयार करें. युवाओं के लिए इस क्षेत्र में अनेक अवसर हैं. युवा ग्रामीण क्षेत्रों में अपना रोजगार स्थापित करें. विश्वविद्यालय विद्यार्थियों को अर्न व्हाइल यू लर्न के तहत स्वरोजगार के प्रति प्रोत्साहित कर इस क्षेत्र में उद्यमशीलता का वातावरण बना रहा है.

पढ़ें: हरियाणा न्यायिक सेवा परीक्षा की तैयारी के लिए CBLU करवाया एक सप्ताह का क्रैश कोर्स, इस दिन से करें आवेदन

कुलपति ने कहा कि यह बड़ी खुशी की बात है कि विश्वविद्यालय में जिला रोजगार सृजन केंद्र स्थापित किया गया है. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजकुमार मित्तल की दूरदर्शी एवं स्वावलंबी सोच के कारण इस सृजन केंद्र की स्थापना हो सकी है. युवाओं को स्वरोजगार के प्रति प्रोत्साहित करना इस सृजन केंद्र का मुख्य उद्देश्य है. उन्होंने रोजगार सृजन केंद्र द्वारा संचालित कार्यों, प्रशिक्षण और स्वावलंबी भारत अभियान पर विस्तृत जानकारी दी. उद्यमशील विद्यार्थियों ने अपने विचार एवं अनुभव साझा किए और सभी युवाओं को स्वरोजगार अपनाने का आह्वान किया. इस दौरान स्वदेशी जागरण मंच के जिला संयोजक अमित बंसल ने स्वावलंबी भारत अभियान एवं स्वदेशी जागरण मंच सहित विभिन्न संगठनों के निष्ठावान कार्यकर्ताओं का परिचय करवाया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.