ETV Bharat / state

भिवानी: महिला पीटीआई धरनास्थल पर ही मनाएगी करवा चौथ का व्रत - भिवानी धरने पर करवाचौथ

लघु सचिवालय के बाहर अपनी बहाली की मांग को लेकर लंबे समय से चल रहे धरने प्रदर्शन पर महिला पीटीआई ने धरने पर ही करवा चौथ मनाएगी.

Women's PTI will celebrate Karvachauth at the protest site in bhiwani
भिवानी: महिला पीटीआई ने धरनास्थल पर ही मनाएगी करवाचौथ
author img

By

Published : Nov 3, 2020, 5:56 PM IST

भिवानी: मंगलवार लघु सचिवालय के बाहर अपनी बहाली की मांग को लेकर लंबे समय से चल रहे धरने प्रदर्शन पर महिला पीटीआई ने धरने पर ही करवा चौथ के उपलक्ष्य में अपने हाथों पर मेहंदी रचवाई और अपने पति की लंबी आयु की कामना की.

महिला पीटीआई सुनीता कुमारी ने कहा कि भाजपा सरकार एक तरफ तो बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ का नारा देती है. वहीं दूसरी ओर महिला पीटीआई अध्यापकों का शोषण किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि वे वर्ष 2010 में पीटीआई अध्यापक लगी थी. लेकिन सरकार ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखाकर उनकों एक तरह से मारने का काम किया है.

भिवानी: महिला पीटीआई ने धरनास्थल पर ही मनाएगी करवा चौथ

उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने उन्हें जल्द ही बहाल नहीं किया तो वे धरने पर ही काली दिवाली मनाएंगे. पीटीआई सुनीता बताया कि बरोदा उपचुनाव में मुख्यमंत्री ने कहा था कि पीटीआई की नौकरी नहीं जाएगी. उनके परिवार का चुल्हा नहीं बुझने दिया जाएगा, लेकिन अब तक कोरे आश्वासन के अलावा उन्हें कुछ नहीं मिला है.

ये भी पढ़ें:पलवल: नाबालिग लड़की का अपहरण कर तीन युवकों ने किया गैंगरेप

महिला पीटीआई सुनीता कुमारी ने बताया कि वे धरने पर ही करवाचौथ का पर्व मनाएंगी. महिलाओं ने सीएम से मांग की कि सीएम करवाचौथ पर महिला पीटीआई सहित 1983 पीटीआई को बहाल करने का तोहफा दें.

भिवानी: मंगलवार लघु सचिवालय के बाहर अपनी बहाली की मांग को लेकर लंबे समय से चल रहे धरने प्रदर्शन पर महिला पीटीआई ने धरने पर ही करवा चौथ के उपलक्ष्य में अपने हाथों पर मेहंदी रचवाई और अपने पति की लंबी आयु की कामना की.

महिला पीटीआई सुनीता कुमारी ने कहा कि भाजपा सरकार एक तरफ तो बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ का नारा देती है. वहीं दूसरी ओर महिला पीटीआई अध्यापकों का शोषण किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि वे वर्ष 2010 में पीटीआई अध्यापक लगी थी. लेकिन सरकार ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखाकर उनकों एक तरह से मारने का काम किया है.

भिवानी: महिला पीटीआई ने धरनास्थल पर ही मनाएगी करवा चौथ

उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने उन्हें जल्द ही बहाल नहीं किया तो वे धरने पर ही काली दिवाली मनाएंगे. पीटीआई सुनीता बताया कि बरोदा उपचुनाव में मुख्यमंत्री ने कहा था कि पीटीआई की नौकरी नहीं जाएगी. उनके परिवार का चुल्हा नहीं बुझने दिया जाएगा, लेकिन अब तक कोरे आश्वासन के अलावा उन्हें कुछ नहीं मिला है.

ये भी पढ़ें:पलवल: नाबालिग लड़की का अपहरण कर तीन युवकों ने किया गैंगरेप

महिला पीटीआई सुनीता कुमारी ने बताया कि वे धरने पर ही करवाचौथ का पर्व मनाएंगी. महिलाओं ने सीएम से मांग की कि सीएम करवाचौथ पर महिला पीटीआई सहित 1983 पीटीआई को बहाल करने का तोहफा दें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.