ETV Bharat / state

भिवानी में पत्नी ने प्रेमी तांत्रिक संग मिलकर पति को उतारा मौत के घाट - भिवानी पति हत्या

पिछले साल दिवाली की रात मंजू नाम की महिला ने अपने तांत्रिक प्रेमी के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतारा था. अब जाकर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया है.

wife killed husband with her lover in bhiwani
भिवानी में पत्नी ने प्रेमी तांत्रिक संग मिलकर पति को उतारा मौत के घाट
author img

By

Published : Jun 22, 2020, 5:21 PM IST

भिवानी: भिवानी पुलिस ने पति के हत्या के आरोप में उसकी पत्नी और तांत्रिक प्रेमी को गिरफ्तार करने में सफलता हालिस की है. बीते साल कलिंगा गांव की रहने वाली मंजू नाम की महिला ने अपनी पति के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी. जिसके बाद पुलिस ने अब पति के हत्या के आरोप में पत्नी को ही गिरफ्तार किया है.

आरोप है कि दिवाली की रात आरोपी पत्नी ने अपने तांत्रिक प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पति की निर्मम हत्या कर शव महेंद्रगढ़ की माधवगढ़ पहाड़ियों में फेंक दिया. जिसके बाद पत्नी ने पुलिस से जाकर पति के लापता होनी की शिकायत भी की थी.

भिवानी में पत्नी ने प्रेमी तांत्रिक संग मिलकर पति को उतारा मौत के घाट

जानकारी के मुताबिक मंजू ने तांत्रिक प्रेमी के कहने पर अपने पति को दूध में मिलाकर नशे की गोलियां दे दी. फिर देर रात मंजू ने तांत्रिक प्रेमी को घर बुलाकर पति सुधीर को रस्सियों से बांध दिया. उस समय सुधीर नशे की गोलियां देने की वजह से नशे में था. मंजू और उसके प्रेमी जयबीर ने मिलकर सुधीर का गला रस्सी से दबाया. जिसके बाद महिला के प्रेमी जयबीर ने सुधिर का गला चाकू से काट कर उसे मौत के घाट उतार दिया.

पूरे मामले का खुलासा करते हुए डीएसपी वीरेंद्र सिंह ने बताया कि बीते साल दिपावली की रात कलिंगा निवासी मंजू और उसके प्रेमी जयबीर ने सुधीर की हत्या कर दी थी और उसी रात सुधीर के शव को महेंद्रगढ़ के माधवगढ़ की पहाड़ियों में फेंक दिया था. डीएसपी ने बताया कि मंजू का राजस्थान के झुंझनू जिले के एक गांव निवासी जयबीर नाम के तांत्रिक से फोन पर बात हुई. इसके बाद दोनों में प्रेम हुआ. इसी के चलते तांत्रिक जयबीर ने राजस्थान से आकर मंजू के ससुराल कलिंगा गांव में ही कपड़े और झाड़फूक की दुकान कर ली और बाद में पूरी वारदात को अंजाम दिया.

ये भी पढ़िए: गाड़ियों का फेक रजिस्ट्रेशन करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, STF ने चार को किया काबू

बता दें कि आरोपी पत्नी ने अपने तांत्रिक प्रेमी के साथ मिलकर मौत के घाट उतार कर पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवा कर कोई सुध नहीं ली थी. काफी समय बीतने के बाद मृतक सुधीर के भाईयों और अन्य परिजनों ने एसपी से मिलकर सुधीर को तलाश करने की बार-बार मांग उठी तो सीआईए पुलिस ने पूरी वारदात का पर्दाफाश किया.

भिवानी: भिवानी पुलिस ने पति के हत्या के आरोप में उसकी पत्नी और तांत्रिक प्रेमी को गिरफ्तार करने में सफलता हालिस की है. बीते साल कलिंगा गांव की रहने वाली मंजू नाम की महिला ने अपनी पति के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी. जिसके बाद पुलिस ने अब पति के हत्या के आरोप में पत्नी को ही गिरफ्तार किया है.

आरोप है कि दिवाली की रात आरोपी पत्नी ने अपने तांत्रिक प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पति की निर्मम हत्या कर शव महेंद्रगढ़ की माधवगढ़ पहाड़ियों में फेंक दिया. जिसके बाद पत्नी ने पुलिस से जाकर पति के लापता होनी की शिकायत भी की थी.

भिवानी में पत्नी ने प्रेमी तांत्रिक संग मिलकर पति को उतारा मौत के घाट

जानकारी के मुताबिक मंजू ने तांत्रिक प्रेमी के कहने पर अपने पति को दूध में मिलाकर नशे की गोलियां दे दी. फिर देर रात मंजू ने तांत्रिक प्रेमी को घर बुलाकर पति सुधीर को रस्सियों से बांध दिया. उस समय सुधीर नशे की गोलियां देने की वजह से नशे में था. मंजू और उसके प्रेमी जयबीर ने मिलकर सुधीर का गला रस्सी से दबाया. जिसके बाद महिला के प्रेमी जयबीर ने सुधिर का गला चाकू से काट कर उसे मौत के घाट उतार दिया.

पूरे मामले का खुलासा करते हुए डीएसपी वीरेंद्र सिंह ने बताया कि बीते साल दिपावली की रात कलिंगा निवासी मंजू और उसके प्रेमी जयबीर ने सुधीर की हत्या कर दी थी और उसी रात सुधीर के शव को महेंद्रगढ़ के माधवगढ़ की पहाड़ियों में फेंक दिया था. डीएसपी ने बताया कि मंजू का राजस्थान के झुंझनू जिले के एक गांव निवासी जयबीर नाम के तांत्रिक से फोन पर बात हुई. इसके बाद दोनों में प्रेम हुआ. इसी के चलते तांत्रिक जयबीर ने राजस्थान से आकर मंजू के ससुराल कलिंगा गांव में ही कपड़े और झाड़फूक की दुकान कर ली और बाद में पूरी वारदात को अंजाम दिया.

ये भी पढ़िए: गाड़ियों का फेक रजिस्ट्रेशन करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, STF ने चार को किया काबू

बता दें कि आरोपी पत्नी ने अपने तांत्रिक प्रेमी के साथ मिलकर मौत के घाट उतार कर पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवा कर कोई सुध नहीं ली थी. काफी समय बीतने के बाद मृतक सुधीर के भाईयों और अन्य परिजनों ने एसपी से मिलकर सुधीर को तलाश करने की बार-बार मांग उठी तो सीआईए पुलिस ने पूरी वारदात का पर्दाफाश किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.