ETV Bharat / state

भिवानी: जमीन हड़पने के लिए कर दी विधवा महिला की हत्या, 12 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

जमीनी विवाद के चलते एक विवधा महिला की तेजधार हथियार से काट कर हत्या कर दी. पुलिस ने ससुराल और मायके के 12 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.

भिवानी
जमीन हड़पने के लिए कर दी विधवा महिला की हत्या
author img

By

Published : Feb 5, 2020, 8:07 PM IST

भिवानी: जिले में जमीनी विवाद के चलते एक विवधा महिला की तेजधार हथियार से काट कर निर्मम हत्या कर दी. जिसके बाद खुद एसपी गंगाराम पूनिया सूचना पाकर मौके पर पहुंचे. करीब 50 वर्षिय विधवा आजाद को उसके मायके में मौत के घाट उतारा गया है. फिलहाल पुलिस ने मृतका की बेटी की शिकायत पर आजाद के ससुराल और मायके के 12 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.

बताया जाता है कि आजाद नाम महिला तोशाम क्षेत्र के मिरान गांव की रहने वाली थी. आजाद नामक इस महिला की शादी कई साल पहले गैंडावास गांव में हुई थी. फिलहाल आजाद करीब 50 साल की थी और दो बेटियों की मां थी. आजाद का पति कुछ साल पहले मर गया था. विधवा आजाद का कोई भाई भी नहीं. वो केवल चार बहनें हैं. फिलहाल आजाद अपने मायके आई हुई थी. बीती रात उसने घर में विधवा आजाद की निर्मम हत्या से सुबह गांव में सनसनी फैल गई. आजाद के गले और सिर में तेजधार हथियार से वार कर काटा गया है.

जमीन हड़पने के लिए कर दी विधवा महिला की हत्या,देखें वीडियो

खून से लथपथ मिला शव

आजाद के रिश्तेदार उमराव सिंह ने बताया कि उन्हे आजाद के ससुराल से फोन आया था कि आजाद की उसके मायके मिरान गांव में निर्मम हत्या कर दी. उन्होनें बताया कि मिरान गांव के किसी भी व्यक्ति ने घटना की कोई जानकारी नहीं दी. उन्होनें कहा कि विधवा महिला को तेजधार हथियार से वार कर बुरी तरह से काट कर मौत के घाट उतारा दिया. उन्होंने बताया कि विधवा आजाद का शव खुन से लथपथ मिला था.

12 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

सूचना पाकर तोशाम पुलिस मौके पर पहुंची और साथ ही एसपी गंगाराम पूनिया घटना स्थल पर पहुंचे. जांच के बाद पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए चौधरी बंसीलाल नागरिक अस्पताल लेकर पहुंची. बताया जाता है कि विधवा आजाद की हत्या जमीनी विवाद के चलते की गई है. आजाद के नाम पर ससुराल में करीब साढे 10 एकङ और मायके में करीब 6 एकङ जमीन नाम है. इसको लेकर काफी समय से विवाद चल रहा था. मृतका की बेटी सोनू ने पुलिस को दी शिकायत में 12 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया है.

ये भी पढे़- नेट भी, डिग्री भी और नौकरी चपरासी की...पानी पिलाते, बच्चों को पढ़ाते, ये हैं अंबाला के 'पिओन सर'

भिवानी: जिले में जमीनी विवाद के चलते एक विवधा महिला की तेजधार हथियार से काट कर निर्मम हत्या कर दी. जिसके बाद खुद एसपी गंगाराम पूनिया सूचना पाकर मौके पर पहुंचे. करीब 50 वर्षिय विधवा आजाद को उसके मायके में मौत के घाट उतारा गया है. फिलहाल पुलिस ने मृतका की बेटी की शिकायत पर आजाद के ससुराल और मायके के 12 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.

बताया जाता है कि आजाद नाम महिला तोशाम क्षेत्र के मिरान गांव की रहने वाली थी. आजाद नामक इस महिला की शादी कई साल पहले गैंडावास गांव में हुई थी. फिलहाल आजाद करीब 50 साल की थी और दो बेटियों की मां थी. आजाद का पति कुछ साल पहले मर गया था. विधवा आजाद का कोई भाई भी नहीं. वो केवल चार बहनें हैं. फिलहाल आजाद अपने मायके आई हुई थी. बीती रात उसने घर में विधवा आजाद की निर्मम हत्या से सुबह गांव में सनसनी फैल गई. आजाद के गले और सिर में तेजधार हथियार से वार कर काटा गया है.

जमीन हड़पने के लिए कर दी विधवा महिला की हत्या,देखें वीडियो

खून से लथपथ मिला शव

आजाद के रिश्तेदार उमराव सिंह ने बताया कि उन्हे आजाद के ससुराल से फोन आया था कि आजाद की उसके मायके मिरान गांव में निर्मम हत्या कर दी. उन्होनें बताया कि मिरान गांव के किसी भी व्यक्ति ने घटना की कोई जानकारी नहीं दी. उन्होनें कहा कि विधवा महिला को तेजधार हथियार से वार कर बुरी तरह से काट कर मौत के घाट उतारा दिया. उन्होंने बताया कि विधवा आजाद का शव खुन से लथपथ मिला था.

12 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

सूचना पाकर तोशाम पुलिस मौके पर पहुंची और साथ ही एसपी गंगाराम पूनिया घटना स्थल पर पहुंचे. जांच के बाद पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए चौधरी बंसीलाल नागरिक अस्पताल लेकर पहुंची. बताया जाता है कि विधवा आजाद की हत्या जमीनी विवाद के चलते की गई है. आजाद के नाम पर ससुराल में करीब साढे 10 एकङ और मायके में करीब 6 एकङ जमीन नाम है. इसको लेकर काफी समय से विवाद चल रहा था. मृतका की बेटी सोनू ने पुलिस को दी शिकायत में 12 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया है.

ये भी पढे़- नेट भी, डिग्री भी और नौकरी चपरासी की...पानी पिलाते, बच्चों को पढ़ाते, ये हैं अंबाला के 'पिओन सर'

Intro:

News ; विधवा महिला की निर्मम हत्या
विधवा महिला की ज़मीन हड़पने के लिए की निर्मम हत्या
मृतका अपने मायके मिरान गाँव आई हुई थी, मायके में हुई हत्या
50 वर्षिय विधवा आज़ाद को बीती रात घर में उतारा मौत के घाट
दो लड़कियों की माँ थी मृतक विधवा, जाँच में जुटी तोशाम पुलिस
खुद एसपी गंगाराम पूनिया ने किया घटना स्थल का दौरा
मृतका की बेटी की शिकायत पर 10-12 लोगों के ख़िलाफ़ मामला दर्द
मृतका के भाई, उनके लड़कों व ससुराल पक्ष के लोगों पर मामला दर्ज
ज़मीनी हड़पने के चलते निर्मम हत्या करने का लगाया आरोप
मृतक महिला के नाम मायके व ससुराल में है 16 एकड़ ज़मीन

Anchoring : भिवानी में जमीनी विवाद के चलते एक विवधा महिला की तेजधार हथियार से काट कर निर्मम हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। खुद एसपी गंगाराम पूनिया सूचना पाकर मौके पर पहुंचे। करीब 50 वर्षिय विधवा आजाद को उसके मायके में मौत के घाट उतारा गया है। फिलहाल पुलिस ने मृतका की बेटी की शिकायत पर आजाद के ससुराल व मायके के 12 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

Vo.1 बताया जाता है कि आजाद नाम महिला तोशाम क्षेत्र के मिरान गांव की रहने वाली थी। आजाद नामक इस महिला की शादी कई साल पहले गैंडावास गांव में हुई थी। फिलहाल आजाद करीब 50 साल की थी और दो बेटियों की मां थी। आजाद का पति कुछ साल पहले मर गया था। विधवा आजाद का कोई भाई भी नहीं। वो केवल चार बहनें हैं। फिलहाल आजाद अपने मायके आई हुई थी। बीती रात उसने घर में विधवा आजाद की निर्मम हत्या से सुबह गांव में सनसनी फैल गई। आजाद के गले व सिर में तेजधार हथियार से वार कर काटा गया है।

Body:Vo.2 सूचना पाकर तोशाम पुलिस मौके पर पहुंची और साथ ही एसपी गंगाराम पूनिया घटना स्थल पर पहुंचे। जांच के बाद पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए चौधरी बंसीलाल नागरिक अस्पताल लेकर पहुंची। बताया जाता है कि विधवा आजाद की हत्या जमीनी विवाद के चलते की गई है। आजाद के नाम पर ससुराल में करीब साढे 10 एकङ और मायके में करीब 6 एकङ जमीन नाम है। इसको लेकर काफी समय से विवाद चल रहा था। मृतका की बेटी सोनू ने पुलिस को दी शिकायत में 12 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया है।

Vo.3 आजाद के रिश्तेदार उमराव सिंह ने बताया कि उन्हे आजाद के ससुराल से फोन आया था कि आजाद की उसके मायके मिरान गांव में निर्मम हत्या कर दी है। उन्होने बताया कि मिरान गांव के किसी भी व्यक्ति ने घटना की कोई जानकारी नहीं दी। उन्होने कहा कि विधवा महिला को तेजधार हथियार से वार कर बुरी तरह से काट कर मौत के घाट उतारा गया है। उन्होने बताया कि विधवा आजाद का शव खुन से लथपथ मिला है।
बाइट- उमराव सिंह (मृतका का रिश्तेदार)

Vo.4 वहीं मामले की जांच में जुटे एसआई वजीर सिंह ने बताया कि मृतका का शव उसके मायके मिरान गांव के घर में मिला है। उन्होने बताया कि मृतक महिला के गले व सिर में चोट के गंभीर निशान हैं। उन्होने कहा कि मृतक विधवा महिला की बेटी सोनू की शिकायत पर उससे ससुराल व मायके के 12 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। जांच अधिकारी ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट व आगामी जांच के बाद मामले की सच्चाई सामने आएगी।
बाइट- वजीर सिंह (एसआई)


Conclusion:Vo.5 16 एकङ जमीन को हङपने के चलते इस पूरी वारदात को अंजाम दिया बताया जा रहा है। हालांकी खुल कर कोई सामने नहीं आ रहा, लेकिन जमीनी विवाद के चलते ही दो बेटियों की विधवा मां को बङे ही निर्मम तरीके से मौत के घाट उतारा गया है। फिलहाल खुद एसपी गंगाराम पूनिया और तोशाम पुलिस मामले की जांच में जुटी है जिसके बाद ही सच्चाई सामने आएगी कि आखिर वो कौन हैं जिन्होने इस महिला को मौत के घाट उतारते ना तो उसकी चिखें सुनी और ना ही उसका विधवापन दिखा। ना ही उसकी दो बेटियों पर दया आई और ना ही उन्हे कानून का डर दिखा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.