भिवानी: जिले में जमीनी विवाद के चलते एक विवधा महिला की तेजधार हथियार से काट कर निर्मम हत्या कर दी. जिसके बाद खुद एसपी गंगाराम पूनिया सूचना पाकर मौके पर पहुंचे. करीब 50 वर्षिय विधवा आजाद को उसके मायके में मौत के घाट उतारा गया है. फिलहाल पुलिस ने मृतका की बेटी की शिकायत पर आजाद के ससुराल और मायके के 12 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.
बताया जाता है कि आजाद नाम महिला तोशाम क्षेत्र के मिरान गांव की रहने वाली थी. आजाद नामक इस महिला की शादी कई साल पहले गैंडावास गांव में हुई थी. फिलहाल आजाद करीब 50 साल की थी और दो बेटियों की मां थी. आजाद का पति कुछ साल पहले मर गया था. विधवा आजाद का कोई भाई भी नहीं. वो केवल चार बहनें हैं. फिलहाल आजाद अपने मायके आई हुई थी. बीती रात उसने घर में विधवा आजाद की निर्मम हत्या से सुबह गांव में सनसनी फैल गई. आजाद के गले और सिर में तेजधार हथियार से वार कर काटा गया है.
खून से लथपथ मिला शव
आजाद के रिश्तेदार उमराव सिंह ने बताया कि उन्हे आजाद के ससुराल से फोन आया था कि आजाद की उसके मायके मिरान गांव में निर्मम हत्या कर दी. उन्होनें बताया कि मिरान गांव के किसी भी व्यक्ति ने घटना की कोई जानकारी नहीं दी. उन्होनें कहा कि विधवा महिला को तेजधार हथियार से वार कर बुरी तरह से काट कर मौत के घाट उतारा दिया. उन्होंने बताया कि विधवा आजाद का शव खुन से लथपथ मिला था.
12 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
सूचना पाकर तोशाम पुलिस मौके पर पहुंची और साथ ही एसपी गंगाराम पूनिया घटना स्थल पर पहुंचे. जांच के बाद पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए चौधरी बंसीलाल नागरिक अस्पताल लेकर पहुंची. बताया जाता है कि विधवा आजाद की हत्या जमीनी विवाद के चलते की गई है. आजाद के नाम पर ससुराल में करीब साढे 10 एकङ और मायके में करीब 6 एकङ जमीन नाम है. इसको लेकर काफी समय से विवाद चल रहा था. मृतका की बेटी सोनू ने पुलिस को दी शिकायत में 12 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया है.
ये भी पढे़- नेट भी, डिग्री भी और नौकरी चपरासी की...पानी पिलाते, बच्चों को पढ़ाते, ये हैं अंबाला के 'पिओन सर'