भिवानी: सरसों और गेहूं का समय पर उठान नहीं होने से किसान परेशान हैं. प्रदेश की मंडियों में गेहूं की फसल की आवक लगातार जारी है लेकिन, आवक के अनुपात में उठान की गति धीमी होने के कारण किसान परेशान हैं. मंडी में जगह नहीं मिलने पर कई किसानों को अपनी फसल वापस लेकर जाना पड़ रहा है. हरियाणा में बारिश की संभावना ने किसानों की चिंता को और बढ़ा दिया है.
भिवानी की मंडियों में गेहूं की आवक जारी है. किसान गेहूं व सरसों की फसल लेकर मंडी पहुंच रहे हैं. लेकिन, उठान नहीं होने के कारण किसान परेशान हैं. किसानों का कहना है कि वे फसल लेकर मंडी में आ रहे हैं लेकिन उन्हें अपनी फसल लेकर वापस जाना पड़ रहा है. क्योंकि मंडी में उठान की प्रक्रिया धीमी है और जगह नहीं है. ऐसे में बारिश की संभावना भी बनी हुई है और बारिश आने पर उनकी फसल खराब हो जाएगी.
किसानों का आरोप है कि मंडी में इंतजार करने का भी कोई फायदा नहीं है. यहां पर किसानों के लिए कोई कोई व्यवस्था नहीं है. हालांकि जिम्मेदार अधिकारी इन आरोपों को नकार रहे हैं. किसान देवेंद्र, महाबीर, नरेंद्र व संदीप ने बताया कि वे अपने गांव से फसल ले कर आये थे, लेकिन यहां उठान नहीं हो रहा है. इससे किसान परेशान हैं. किसानों ने सरकार से इस मामले में हस्तक्षेप कर उठान की प्रक्रिया में तेजी लाने की मांग की है.
पढ़ें : गेहूं खरीद में किसानों को नहीं आने दी जाएगी कोई परेशानी- कृषि मंत्री
किसानों का आरोप है कि सरकार के आदेश धरातल पर लागू नहीं हो रहे हैं, जिसके कारण किसानों को परेशान होना पड़ रहा है. वहीं भिवानी अनाज मंडी सुपरवाइजर योगेश शर्मा का कहना है कि कुछ लोग सरकार को बदनाम करने के लिए ऐसी बयानबाजी कर रहे हैं जबकि मंडी में उठान सही तरीके से चल रहा है. उन्होंने कहा कि अधिकारी भी कई बार भिवानी मंडी का दौरा कर चुके हैं और उन्होंने यहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया है.