ETV Bharat / state

भिवानी में सरसों पर मौसम की मार, धुंध नहीं पड़ने से पड़ रहा फसल पर असर

दिसबंर महीने के आधा बीत जाने के बाद भी किसानों पर मौसम की मार देखी जा (weather Effect on crops in Haryana) रही है. आधा दिसंबर निकल जाने के बाद भी अच्छी ठंड और धुंध नहीं पड़ने से सरसों की फसल पर इसका असर दिख रहा है.

weather Effect on crops in Haryana
weather Effect on crops in Haryana
author img

By

Published : Dec 16, 2022, 2:20 PM IST

Updated : Dec 16, 2022, 4:15 PM IST

सरसों की फसल पर पड़ रहा प्रभाव

भिवानी : राजस्थान से सटे भिवानी में किसानों को मौसम की मार झेलनी पड़ रही (weather Effect on crops in Haryana) है. माना जा रहा है कि आधा दिसंबर बीत जाने के बाद भी ठंड ज्यादा न होने से सरसों की फसल पर इसका हल्का प्रभाव पड़ रहा है. नमी ना होने से फसल में ग्रोथ कम है. इसके चलते किसानो को कम उत्पादन होने की संभावना है. साथ ही अभी अगले कुछ दिन मौसम शुष्क रहने का अनुमान भी जताया जा रहा (dry season in haryana) है. बरसात की अभी कोई संभावना नहीं हैं.

किसानों का कहना है कि यदि धुंध अधिक पड़ती है तो उत्पादन अच्छा होगा, जिससे किसानों को अच्छा मुनाफा हो सकता है. किसानों ने बताया कि दिन का मौसम गर्म है. सुबह और शाम को भी हल्की ठंड पड़ती है. किसानों ने कहा कि अब यूरिया, पेस्टिसाइड और खरपतवार के कारण लागत ज्यादा होती है और उत्पादन कम होता है. पहले समय से धुंध पड़ती थी और देशी खाद डालते थे, जिससे कम लागत में अच्छा खासा मुनाफा भी होता (Weather hit farmers in Bhiwani) था. आपको बता दें कि भिवानी, रेवाड़ी और गुरुग्राम के कुछ इलाके सरकों की खेती के लिए जाना जाता है.

weather Effect on crops in Haryana
भिवानी में किसानों पर मौसम की मार

मौसम विशेषज्ञ डॉ. देवीलाल ने बताया कि अभी दिन का तापमान 23-25 डिग्री होने की वजह से सरसों की फसल में हल्का नकारात्मक प्रभाव हो सकता है, लेकिन अगले कुछ दिनों तक मौसम शुष्क रहेगा. रात के समय का न्यूनतम तापमान 8-9 डिग्री आंका जा रहा है. अधिकतम आर्द्रता की बात की जाए तो 80-85 डिग्री है तो वहीं न्यूनतम आर्द्रता 48-52 डिग्री. मौसम विशेषज्ञ ने कहा कि आने वाले दिनों में जब हल्की बरसात व धुंध पड़ेगी तो फसलों के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है.

यह भी पढ़ें-इंडो इजराइल सब्जी उत्कृष्ट केंद्र ने तैयार किया बिना बीज का बैंगन, स्वाद अच्छा और पैदावार भी शानदार

सरसों की फसल पर पड़ रहा प्रभाव

भिवानी : राजस्थान से सटे भिवानी में किसानों को मौसम की मार झेलनी पड़ रही (weather Effect on crops in Haryana) है. माना जा रहा है कि आधा दिसंबर बीत जाने के बाद भी ठंड ज्यादा न होने से सरसों की फसल पर इसका हल्का प्रभाव पड़ रहा है. नमी ना होने से फसल में ग्रोथ कम है. इसके चलते किसानो को कम उत्पादन होने की संभावना है. साथ ही अभी अगले कुछ दिन मौसम शुष्क रहने का अनुमान भी जताया जा रहा (dry season in haryana) है. बरसात की अभी कोई संभावना नहीं हैं.

किसानों का कहना है कि यदि धुंध अधिक पड़ती है तो उत्पादन अच्छा होगा, जिससे किसानों को अच्छा मुनाफा हो सकता है. किसानों ने बताया कि दिन का मौसम गर्म है. सुबह और शाम को भी हल्की ठंड पड़ती है. किसानों ने कहा कि अब यूरिया, पेस्टिसाइड और खरपतवार के कारण लागत ज्यादा होती है और उत्पादन कम होता है. पहले समय से धुंध पड़ती थी और देशी खाद डालते थे, जिससे कम लागत में अच्छा खासा मुनाफा भी होता (Weather hit farmers in Bhiwani) था. आपको बता दें कि भिवानी, रेवाड़ी और गुरुग्राम के कुछ इलाके सरकों की खेती के लिए जाना जाता है.

weather Effect on crops in Haryana
भिवानी में किसानों पर मौसम की मार

मौसम विशेषज्ञ डॉ. देवीलाल ने बताया कि अभी दिन का तापमान 23-25 डिग्री होने की वजह से सरसों की फसल में हल्का नकारात्मक प्रभाव हो सकता है, लेकिन अगले कुछ दिनों तक मौसम शुष्क रहेगा. रात के समय का न्यूनतम तापमान 8-9 डिग्री आंका जा रहा है. अधिकतम आर्द्रता की बात की जाए तो 80-85 डिग्री है तो वहीं न्यूनतम आर्द्रता 48-52 डिग्री. मौसम विशेषज्ञ ने कहा कि आने वाले दिनों में जब हल्की बरसात व धुंध पड़ेगी तो फसलों के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है.

यह भी पढ़ें-इंडो इजराइल सब्जी उत्कृष्ट केंद्र ने तैयार किया बिना बीज का बैंगन, स्वाद अच्छा और पैदावार भी शानदार

Last Updated : Dec 16, 2022, 4:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.