भिवानी: शहर के लोगों को जून की भीषण गर्मी से थोड़ी राहत मिली है. अचानक मौसम (weather) में आए इस बदलाव से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. साथ ही ठंडी हवाओं ने लोगों को गर्मी से राहत दी.
बारिश की वजह से भिवानी में आस-पास के कुछ इलाकों में जल-जमाव की स्थिति भी नजर आ रही है. पिछले दो दिनों से बदला मौसम (weather) के मिजाज से कहीं राहत तो कही आफत की स्थिति बनी हुई है. बारिश के चलते कई जगह पर जलभराव से आम आदमी परेशान हैं तो वही किसानों के लिए बारिश सोना बनकर बरस रही है.
बता दें कि भिवानी में शनिवार शाम को तेज आंधी के साथ जोरदार बारिश हुई. शनिवार देर रात बारिश होने के चलते शहर में कई जगह पर जलभराव की स्थिति बन गई, जो कि नागरिकों के लिए काफी परेशानियों का सबब बनी हुई है.
तेज आंधी के चलते कहीं पेड़ व बिजली के पोल गिरने से भी नागरिकों को परेशानी झेलनी पड़ी तो वही किसानों के लिए यह बारिश सोना बनकर बरस रही है. उनकी फसल के लिए यह बारिश काफी लाभदायक साबित होगी.
ये भी पढ़ें: प्री मानसून बारिश से खिले किसानों के चेहरे, खरीफ फसल के लिए साबित होगी फायदेमंद
स्थानीय लोगों ने बताया कि पिछले काफी दिनों से पड़ रही गर्मी से बारिश के कारण निजात जरूर मिली है, लेकिन शहर में कई जगह स्थिति बदहाल हो गई है. जिसके कारण उन्हें आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि आगे मानसून का सीजन आने वाला है प्रशासन को इस ओर ध्यान देना चाहिए, ताकि नागरिकों को परेशानी न हो.