भिवानी: हरियाणा समेत पूरे उतर भारत में मानसून ने ने रफ्तार पकड़ ली है. भिवानी में बीते तीन दिन से रूक-रूक कर बारिश हो रही है. इस बारिश से आमजन को गर्मी से राहत मिली तो वहीं किसानों को धान, कपास और ज्वार की रोपाई करने में काफी मदद मिलेगी.
बता दें कि बारिश के बाद भिवानी में मौसम ने करवट ले ली. बारिश के बाद मौसम में अचानक बदलाव आने आमजन और किसान दोनों ही खुश है. किसानों का कहना है कि ये बारिश उनके लिए सोना बनकर बरसी है.
किसानों ने बताया कि इस बारिश से कपास, धान, ज्वार और बाजरा की फसलों को बहुत फायदा होगा. क्योंकि अब ना तो नहर पानी की जरूरत पङेगी और ना ही सिंचाई के लिए ट्यूबवेल चलाने पड़ेंगें, जिससे उनकी बचत भी होगी.
लेकिन इस बरसात के बाद भिवानी के कई नीचले क्षेत्रों में जलभराव की समस्या पैदा हो गई, जिससे आमजन को आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
ये भी पढ़ें- सिरसा में मानसून ने पकड़ी रफ्तार, झमाझम बारिश से किसानों के चेहरे खिले
गौरतलब है कि भारी बारिश के मद्देनजर मौसम विभाग ने हरियाणा समेत कई राज्यों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने शनिवार को ही पूर्वानुमान में कहा कि दिल्ली, पंजाब और हरियाणा में मूसलाधार बारिश होने की संभावना है और ये बारिश अगले तीन दिनों तक जारी रहेगा.