भिवानी: दुर्गा कॉलोनी के निवासी पिछले 10 सालों से पानी के इंतजार में हैं. समस्या को लेकर कॉलोनीवासी कभी जनस्वास्थ्य विभाग, कभी उपायुक्त तो कभी सीएम विंडो की खाक छान रहे हैं, लेकिन अभी तक उनकी समस्या का समाधान नहीं हो पाया है.
पानी की समस्या को लेकर दुर्गा कॉलोनी निवासियों ने एक बार फिर उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा और सीएम विंडो में अपनी अपील दर्ज करवाने की मांग की. लोगों ने बताया कि उनकी कॉलोनी में पानी की समस्या को देखते हुए लगभग एक महीने पहले विधायक घनश्याम सर्राफ एक बूस्टर का भी उद्घाटन कर गए थे, लेकिन उनकी समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है. वो बार-बार जनस्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों से मिल चुके हैं, लेकिन उनके पीने के पानी की समस्या अभी तक हल नहीं हुई है.
ये भी पढ़िए: हरियाणा में दूध उत्पादन बढ़ाने के लिए किया जा रहा कई परियोजनाओं पर काम
कॉलोनी निवासी राजेंद्र स्वामी ने बताया कि अगर उनकी कॉलोनी में अब भी पानी नहीं पहुंचा तो उन्हें मजबूरन भूख हड़ताल पर बैठना पड़ेगा. उनकी मांग है कि पिछले 10 सालों की उनकी पानी की समस्या को जल्द से जल्द निपटाया जाए, ताकि उन्हें टैंकर खरीद कर पानी ना पीना पड़े.