भिवानी: ईटीवी भारत हरियाणा की टीम लगातार लोकसभा चुनाव की ग्राउंड जीरो से कवरेज कर रही है. इसी कड़ी में हमारी टीम ने भिवानी के आम लोगों से बातचीत की. इस दौरान लोगों का कहना है कि प्रदेश में चुनावी माहौल तो तैयार हो गया है, लेकिन मुद्दों की कहीं बात नहीं हुई.
लोगों का कहना है कि देश की सबसे बड़ी समस्या बेरोजगारी ही है. युवाओं की बेरोजगारी देश के लिए बहुत बड़ा खतरा है. लोग सुविधाओं और समस्याओं के मुद्दों पर निवर्तमान सांसद पर आरोप लगाते हैं, इसके साथ ही कुछ लोगों का कहना है कि ये चुनाव बीजेपी मोदी के नाम पर लड़ रही है. उन्हें स्थानीय चेहरा चाहिए. कुछ लोग मोदी सरकार पर गुस्सा जाहिर करते हैं. नोटबंदी और जीएसटी के मुद्दों पर कुछ लोगों का कहना है कि सरकार ने परेशान करने का काम किया है. भिवानी के कुछ लोग वर्तमान सरकार से संतुष्ट भी नजर आए. देखिए खास रिपोर्ट-