ETV Bharat / state

भिवानी में उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के खिलाफ ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, यहां जानें पूरा मामला - भिवानी में सीबीएलयू संस्थान

भिवानी के प्रेमनगर में लोगों ने उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के खिलाफ प्रदर्शन (Villagers protested in Bhiwani) किया. गांव में बन रहे मेडिकल कॉलेज और सीबीएलयू संस्थान को लेकर ग्रामीणों ने विरोध किया.

Villagers protested in Bhiwani
Villagers protested in Bhiwani
author img

By

Published : Mar 6, 2022, 6:42 PM IST

भिवानी: प्रेमनगर गांव के लोगों ने अपने पूर्वजों की जमा पूंजी यानी 168 एकड़ पंचायती भूमि में से 137 एकड़ सीबीएलयू के लिए तथा 37 एकड़ भूमि मेडिकल कॉलेज के निर्माण के लिए हरियाणा सरकार को दान कर दी. अब उसी भूमि पर बन रहे सीबीएलयू संस्थान में अपने अधिकारों तथा मेडिकल कॉलेज का निर्माण करवाने को लेकर वो प्रदर्शन (Villagers protested in Bhiwani) करने के मजबूर है.

प्रेमनगर गांव के ग्रामीण पिछले दो वर्षों से संघर्ष कर रहे हैं तथा पिछले एक वर्ष से भी ज्यादा समय से धरने पर बैठे हैं. इसी संघर्ष के तहत गांव के पंचायत घर में ग्रामीण एकत्रित हुए तथा सीबीएलयू की नौकरियों व शैक्षणिक सीटों में आरक्षण व अन्य मांगें तथा मेडिकल कॉलेज के निर्माण को पूरा करवाने के लिए चल रहे धरने को मजबूत करगें. और हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का विरोध करेंगे.

ये भी पढ़ें- पानीपत में आपातकालीन नंबरों पर बढ़ रही फेक कॉल की संख्या, हो सकती है अनहोनी

बता दें कि सात मार्च को सीबीएलयू में होने वाली कुश्ती प्रतियोगिता में उपमुख्यमंत्री, एमएलए, एमपी व मंत्रियों को आना है. गांव के लोगों ने संस्थान में इन सभी नेताओं के नहीं घुसने देने का कड़ा फैसला लिया है. बैठक में ये भी निर्णय लिया कि कुश्ती प्रतियोगिता में किसी भी प्रकार की बाधा नहीं पहुंचाएंगे तथा जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं हो जाती तब तक संघर्ष जारी रखने का फैसला लिया.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

भिवानी: प्रेमनगर गांव के लोगों ने अपने पूर्वजों की जमा पूंजी यानी 168 एकड़ पंचायती भूमि में से 137 एकड़ सीबीएलयू के लिए तथा 37 एकड़ भूमि मेडिकल कॉलेज के निर्माण के लिए हरियाणा सरकार को दान कर दी. अब उसी भूमि पर बन रहे सीबीएलयू संस्थान में अपने अधिकारों तथा मेडिकल कॉलेज का निर्माण करवाने को लेकर वो प्रदर्शन (Villagers protested in Bhiwani) करने के मजबूर है.

प्रेमनगर गांव के ग्रामीण पिछले दो वर्षों से संघर्ष कर रहे हैं तथा पिछले एक वर्ष से भी ज्यादा समय से धरने पर बैठे हैं. इसी संघर्ष के तहत गांव के पंचायत घर में ग्रामीण एकत्रित हुए तथा सीबीएलयू की नौकरियों व शैक्षणिक सीटों में आरक्षण व अन्य मांगें तथा मेडिकल कॉलेज के निर्माण को पूरा करवाने के लिए चल रहे धरने को मजबूत करगें. और हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का विरोध करेंगे.

ये भी पढ़ें- पानीपत में आपातकालीन नंबरों पर बढ़ रही फेक कॉल की संख्या, हो सकती है अनहोनी

बता दें कि सात मार्च को सीबीएलयू में होने वाली कुश्ती प्रतियोगिता में उपमुख्यमंत्री, एमएलए, एमपी व मंत्रियों को आना है. गांव के लोगों ने संस्थान में इन सभी नेताओं के नहीं घुसने देने का कड़ा फैसला लिया है. बैठक में ये भी निर्णय लिया कि कुश्ती प्रतियोगिता में किसी भी प्रकार की बाधा नहीं पहुंचाएंगे तथा जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं हो जाती तब तक संघर्ष जारी रखने का फैसला लिया.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.