ETV Bharat / state

भिवानी में पूर्व सीपीएस के विवादित बयान पर ग्रामीणों में रोष, 14 गांवों के लोगों ने फूंका पुतला

भिवानी में पूर्व सीपीएस रामकिशन फौजी के विवादित बयान को लेकर शुक्रवार को 14 गांवों के ग्रामीणों ने रोष जताया. ग्रामीणों ने उनका पुतला फूंका और जमकर नारेबाजी की.

villagers Protest in Bhiwani Protest of former CPS Ramkishan Fauji in Bhiwani news update
भिवानी में पूर्व सीपीएस के विवादित बयान पर ग्रामीणों में रोष.
author img

By

Published : Feb 24, 2023, 2:49 PM IST

भिवानी: भिवानी में पूर्व सीपीएस रामकिशन फौजी द्वारा की गई अशोभनीय टिप्पणी को लेकर ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान ग्रामीणों ने पुतला फूंककर रोष जाहि​र किया. ग्रामीण रामकिशन फौजी द्वारा बीते दिनों अनुसूचित जाति के लोगों व डॉ. भीमराव अंबेडकर पर की गई अशोभनीय टिप्पणी के खिलाफ विरोध जता रहे थे. इस प्रदर्शन में जिले के कस्बा बवानीखेड़ा स्थित शहीद गुलाब सिंह पार्क में शुक्रवार को बलियाली, रतेरा, पुर, सिवाड़ा, खरक, कलिंगा, जमालपुर, पपासो, रोहणात, निनान, नाथुवास, पालुवास, जीताखेड़ी, अलखपुरा आदि गांवों के ग्रामीण एकत्रित हुए और पूर्व सीपीएस के सामाजिक बहिष्कार की चेतावनी देते हुए जमकर नारेबाजी की.

इस मौके पर ग्रामीण सुखबीर दहिया बलियाली, भूप सिंह जाटु लोहारी, सुंदर जाटु लोहारी, कृष्ण जमालपुर, पूर्व सरपंच ईश्वर सहित अन्य प्रदर्शनकारियों ने बताया कि बीते दिनों गांव तिगड़ाना में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान पूर्व सीपीएस रामकिशन फौजी ने बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के खिलाफ अशोभनीय टिप्पणी की थी. जिसके कारण जनता में रोष है.

पढ़ें: सिरसा में आमरण अनशन पर बैठा वृद्ध किसान, मांगें नहीं माने जाने तक आमरण अनशन जारी रखने की दी चेतावनी

यही नहीं, फौजी ने अनुसूचित जाति के लिए प्रतिबंधित शब्द का प्रयोग कर समाज के लोगों की भावनाओं से खिलवाड़ किया था, जो कि असहनीय है. उन्होंने आरोप लगाया कि अक्सर देखा गया है कि कार्यक्रमों के दौरान बार-बार पूर्व सीपीएस अपनी मर्यादाओं को भूल जाते हैं तथा लोगों की भावनाओं से खिलवाड़ करते हैं. इसी के विरोध में 14 गांवों के ग्रामीण पूर्व सीपीएस रामकिशन फौजी के खिलाफ सड़कों पर उतरे हैं तथा उनके खिलाफ रोष प्रकट किया है.

पढ़ें: हरियाणा बजट 2023: दुष्यंत चौटाला ने कहा- विकास का रोडमैप, नेता प्रतिपक्ष हुड्डा ने बताया जनविरोधी

ग्रामीणों ने शुक्रवार को पुतला फूंककर विरोध जताया. ग्रामीणों ने कहा कि पूर्व सीपीएस के बयान से लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं, जिससे वे काफी आहत हैं. ग्रामीणों ने पूर्व सीपीएस रामकिशन फौजी से माफी मांगने की मांग की है. इसके साथ ही उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि फौजी ने लोगों से माफी नहीं मांगी, तो प्रत्येक गांव स्तर पर उनके पुतले फूंके जाएंगे. इसके साथ ही उनके हर कार्यक्रम का सामाजिक बहिष्कार किया जाएगा.

भिवानी: भिवानी में पूर्व सीपीएस रामकिशन फौजी द्वारा की गई अशोभनीय टिप्पणी को लेकर ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान ग्रामीणों ने पुतला फूंककर रोष जाहि​र किया. ग्रामीण रामकिशन फौजी द्वारा बीते दिनों अनुसूचित जाति के लोगों व डॉ. भीमराव अंबेडकर पर की गई अशोभनीय टिप्पणी के खिलाफ विरोध जता रहे थे. इस प्रदर्शन में जिले के कस्बा बवानीखेड़ा स्थित शहीद गुलाब सिंह पार्क में शुक्रवार को बलियाली, रतेरा, पुर, सिवाड़ा, खरक, कलिंगा, जमालपुर, पपासो, रोहणात, निनान, नाथुवास, पालुवास, जीताखेड़ी, अलखपुरा आदि गांवों के ग्रामीण एकत्रित हुए और पूर्व सीपीएस के सामाजिक बहिष्कार की चेतावनी देते हुए जमकर नारेबाजी की.

इस मौके पर ग्रामीण सुखबीर दहिया बलियाली, भूप सिंह जाटु लोहारी, सुंदर जाटु लोहारी, कृष्ण जमालपुर, पूर्व सरपंच ईश्वर सहित अन्य प्रदर्शनकारियों ने बताया कि बीते दिनों गांव तिगड़ाना में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान पूर्व सीपीएस रामकिशन फौजी ने बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के खिलाफ अशोभनीय टिप्पणी की थी. जिसके कारण जनता में रोष है.

पढ़ें: सिरसा में आमरण अनशन पर बैठा वृद्ध किसान, मांगें नहीं माने जाने तक आमरण अनशन जारी रखने की दी चेतावनी

यही नहीं, फौजी ने अनुसूचित जाति के लिए प्रतिबंधित शब्द का प्रयोग कर समाज के लोगों की भावनाओं से खिलवाड़ किया था, जो कि असहनीय है. उन्होंने आरोप लगाया कि अक्सर देखा गया है कि कार्यक्रमों के दौरान बार-बार पूर्व सीपीएस अपनी मर्यादाओं को भूल जाते हैं तथा लोगों की भावनाओं से खिलवाड़ करते हैं. इसी के विरोध में 14 गांवों के ग्रामीण पूर्व सीपीएस रामकिशन फौजी के खिलाफ सड़कों पर उतरे हैं तथा उनके खिलाफ रोष प्रकट किया है.

पढ़ें: हरियाणा बजट 2023: दुष्यंत चौटाला ने कहा- विकास का रोडमैप, नेता प्रतिपक्ष हुड्डा ने बताया जनविरोधी

ग्रामीणों ने शुक्रवार को पुतला फूंककर विरोध जताया. ग्रामीणों ने कहा कि पूर्व सीपीएस के बयान से लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं, जिससे वे काफी आहत हैं. ग्रामीणों ने पूर्व सीपीएस रामकिशन फौजी से माफी मांगने की मांग की है. इसके साथ ही उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि फौजी ने लोगों से माफी नहीं मांगी, तो प्रत्येक गांव स्तर पर उनके पुतले फूंके जाएंगे. इसके साथ ही उनके हर कार्यक्रम का सामाजिक बहिष्कार किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.