भिवानी: जिले के गांव रेवाड़ी खेड़ा में बीते 2 माह पहले लाखों रुपये के सामान की चोरी हो गई थी. इस मामले को लेकर गांव में बड़े स्तर पंचायत का आयोजन किया गया. चोरी के सामान की बरामदगी के लिए पंचायत ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा. इसको लेकर भिवानी के लघु सचिवालय में पहुंची पंचायत ने बताया कि राजकुमार नामक ग्रामीण जिसकी आर्थिक स्थिति बेहतर नहीं है. उसके घर में लगभग 10 लाख रुपये के गहने-वस्त्र और जरूरी सामान चोर चोरी कर ले गए.
चोरी के बाद आर्थिक रूप से टूट चुके राजकुमार के परिवार ने जब पंचायत से गुहार लगाई तो ग्रामीणों ने एकत्रित होकर उपायुक्त से अपील की है कि जल्द से जल्द चोरी का खुलासा कर सारा सामान राजकुमार को दिलाया जाए. यदि किन्हीं कारणों से चोर नहीं पकड़ा जाता है, तो उपायुक्त पीड़ित राजकुमार की सरकारी खर्चे से मदद करें.
ये भी पढ़ें:-कृषि कानूनों के समर्थन में चंडीगढ़ BJP की ट्रैक्टर रैली, लोगों को गिनाए नए कानून के फायदे
इस बारे में गांव के सरपंच जयपाल परमार ने बताया कि लगभग 2 महीने पहले 30 जुलाई को राजकुमार के घर लगभग 10 लाख रपुये के सामान और नकदी की चोरी हुई थी. जिसको पुलिस अब तक ट्रेस नहीं कर पाई है. वहीं पीड़िता राजकुमार का परिवार आर्थिक रूप से टूट चुका है. ऐसे में प्रशासन या तो इस चोरी का खुलासा करे या पीड़ित की आर्थिक मदद करे.