ETV Bharat / state

वन विभाग और सामाजिक संस्था की ओर से आयोजित कार्यक्रम में विधायक ने लगाए पौधे

author img

By

Published : Aug 1, 2020, 4:02 PM IST

भिवानी वन विभाग सामाजिक संस्थाओं की मदद से जिलेभर में पौधे लगा रहा है. वन विभाग ने मानसून सीजन में 50 हजार से अधिक पेड़ लगाने का लक्ष्य रखा है. हरियाणा को हरा रखने के लिए वन विभाग ये कदम सराहनीय है.

van mahotsav program organised in bhiwani
भिवानी वृक्षारोपण कार्यक्रम

भिवानी: प्रदेश को हरा-भरा बनाने और पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए हमें अधिक से अधिक पौधे लगाने होंगे, ताकि पर्यावरण सुरक्षित रहे. जब पर्यावरण स्वच्छ रहेगा तो हमें भी स्वच्छ हवा मिलेगी. जिससे हम बीमारियों से बचे रहेंगे. ये बात भिवानी के विधायक घनश्याम सर्राफ ने वन विभाग द्वारा आयोजित किए गए वन महोत्सव कार्यक्रम कार्यक्रम में कही. इस कार्यक्रम में 108 फलदार और छायादार पौधों का रोपण किया गया.

बता दें कि भिवानी में वन विभाग और सामाजिक संस्था नेताजी सुभाष चंद्र बोस युवा जागृत सेवा समिति ने वन महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया है. जिसके शुभारंभ पर नगर विधायक घनश्याम सर्राफ पहुंचे. शुभारंभ के अवसर पर भिवानी के हनुमान जोहड़ी मंदिर धाम में 108 पौधों का रोपण किया गया.

वन विभाग और सामाजिक संस्था की ओर से आयोजित कार्यक्रम में विधायक ने लगाए पौधे

इस मौके पर विधायक घनश्याम सर्राफ ने कहा कि हम जितने अधिक पौधे लगाएंगे, उतना ही हमारा पर्यावरण सुरक्षित रहेगा. उन्होंने कहा कि पौधे लगाने के साथ-साथ उनकी सुरक्षा की जिम्मेवारी भी हमें लेनी होगी, तभी पौधे जीवित रह सकते हैं. अभियान के बारे जानकारी देते हुए विधायक ने बताया कि उन्होंने गांव और शहर में विशेष अभियान शुरू किया है. जिसके तहत हजारों पौधे लगाए जाएंगे. जिसका उद्देश्य यही है कि अधिक से अधिक पौधे लगें और हरियाणा हरा-भरा रहे.

ये भी पढ़ें:-फतेहाबाद: बिजली कर्मचारी ने साथी कर्मचारी के साथ की मारपीट

वहीं हिसार से पहुंचे वन विभाग से सीसीएफ घनश्याम शुक्ला ने कहा कि हरियाणा सरकार के मार्गदर्शन में वन विभाग युद्ध स्तर पर काम कर रहा है. उन्होंने कहा कि प्रदेशभर में पौधे वन महोत्सव के तहत लगाए जा रहे हैं. उसी श्रृंखला में भिवानी में वन विभाग की टीम सामाजिक संगठनों के साथ जिलेभर में पौधों का रोपण कर रही है. उन्होंने कहा कि मानसून में वन महोत्सव के तहत जिले में 50 हजार पौधों के रोपण करने का लक्ष्य रखा है.

भिवानी: प्रदेश को हरा-भरा बनाने और पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए हमें अधिक से अधिक पौधे लगाने होंगे, ताकि पर्यावरण सुरक्षित रहे. जब पर्यावरण स्वच्छ रहेगा तो हमें भी स्वच्छ हवा मिलेगी. जिससे हम बीमारियों से बचे रहेंगे. ये बात भिवानी के विधायक घनश्याम सर्राफ ने वन विभाग द्वारा आयोजित किए गए वन महोत्सव कार्यक्रम कार्यक्रम में कही. इस कार्यक्रम में 108 फलदार और छायादार पौधों का रोपण किया गया.

बता दें कि भिवानी में वन विभाग और सामाजिक संस्था नेताजी सुभाष चंद्र बोस युवा जागृत सेवा समिति ने वन महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया है. जिसके शुभारंभ पर नगर विधायक घनश्याम सर्राफ पहुंचे. शुभारंभ के अवसर पर भिवानी के हनुमान जोहड़ी मंदिर धाम में 108 पौधों का रोपण किया गया.

वन विभाग और सामाजिक संस्था की ओर से आयोजित कार्यक्रम में विधायक ने लगाए पौधे

इस मौके पर विधायक घनश्याम सर्राफ ने कहा कि हम जितने अधिक पौधे लगाएंगे, उतना ही हमारा पर्यावरण सुरक्षित रहेगा. उन्होंने कहा कि पौधे लगाने के साथ-साथ उनकी सुरक्षा की जिम्मेवारी भी हमें लेनी होगी, तभी पौधे जीवित रह सकते हैं. अभियान के बारे जानकारी देते हुए विधायक ने बताया कि उन्होंने गांव और शहर में विशेष अभियान शुरू किया है. जिसके तहत हजारों पौधे लगाए जाएंगे. जिसका उद्देश्य यही है कि अधिक से अधिक पौधे लगें और हरियाणा हरा-भरा रहे.

ये भी पढ़ें:-फतेहाबाद: बिजली कर्मचारी ने साथी कर्मचारी के साथ की मारपीट

वहीं हिसार से पहुंचे वन विभाग से सीसीएफ घनश्याम शुक्ला ने कहा कि हरियाणा सरकार के मार्गदर्शन में वन विभाग युद्ध स्तर पर काम कर रहा है. उन्होंने कहा कि प्रदेशभर में पौधे वन महोत्सव के तहत लगाए जा रहे हैं. उसी श्रृंखला में भिवानी में वन विभाग की टीम सामाजिक संगठनों के साथ जिलेभर में पौधों का रोपण कर रही है. उन्होंने कहा कि मानसून में वन महोत्सव के तहत जिले में 50 हजार पौधों के रोपण करने का लक्ष्य रखा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.