भिवानी: जिले में स्वास्थ्य विभाग ने टीकाकरण कार्य शुरू कर दिया है. पहले ये कार्य आंगनवाड़ी के द्वारा किया जाता था, लेकिन कोरोना वायरस के चलते अब ये कार्य शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के जरिए सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए किया जा रहा है.
आपको बता दें कि शिशु को कई बीमारियों से बचाने के लिए स्वस्थ्य विभाग ने टीकाकरण अभियान शुरू किया है. कोरोना महामारी के दौरान ये टीकाकरण शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर किया जा रहा है. भिवानी के ढ़ाणा रोड़ स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की एनएम पूनम ने बताया कि सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए टीकाकरण का कार्य किया जा रहा है.
ये भी जानें-कोविड-19 : अलीगढ़ में पुलिस टीम पर पथराव, स्वास्थ्य मंत्रालय की प्रेस ब्रीफिंग रद
उन्होंने बताया कि टीकाकारण का कार्य सुबह 9 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक किया जाता है. उन्होंने बताया कि इस कार्य के दौरान जितने भी बच्चे उनके पास आएंगे, सभी का टीकाकरण किया जाएगा, ताकि बीमारियों से शिशुओं को बचाया जा सके.