भिवानी: भिवानी के बवानीखेड़ा में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. यहां तीन कारों की आपसी टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई और करीब 5-6 लोग घायल हो गए. इस दौरान सीआईए-2 इंस्पेक्टर श्रीभगवान ने मानवता दिखाते हुए सभी घायलों को अपनी गाड़ी में अस्पताल भेजा.
ये सड़क हादसा बवानीखेड़ा कस्बे में पुलिस थाना के ठीक सामने तीन कारों की आपस में भिड़ंत होने पर हुआ. जिसमें एक गाड़ी तो बुरी तरह श्रतिग्रस्त हो गई. हादसा इतना भयानक था कि दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और सीआईए-2 इंस्पेक्टर श्रीभगवान ने पांच घायलों को अपनी गाड़ी से भिवानी अस्पताल भेजा.
चौधरी बंसीलाल नागरिक अस्पताल के चिकित्सक विकास ने बताया कि बवानीखेड़ा में हुए सड़क हादसे में दो लोग मृत अवस्था में आए थे और 5-7 लोग घायल हैं. उन्होंने बताया कि घायलों में दो लोगों की हालत गंभीर हैं. जिन्हें पीजीआई रोहतक रेफर किया जा रहा है. डॉ. विकास ने बताया कि हादसा इतना भयानक था कि पुलिस ने बिना किसी पूछताछ के सबसे पहले घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा. फिलहाल किसी मृत या घायल की पहचान नहीं हो पाई है.