भिवानी: शुक्रवार सुबह ही करीबन 8:00 बजे के आसपास फूल पुरा गांव में दो गुटों में काफी भयानक झगड़ा हो गया. झगड़े में अजीत सिंह नामक व्यक्ति और उसके परिवार के कई सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए.
अजीत सिंह ने बताया शुक्रवार सुबह पंचायती जमीन को लेकर कहासुनी हो गई थी. बीते काफी दिनों से इसको लेकर बवाल चल रहा था, लेकिन सुबह ही जब दूसरे पक्ष के लोग जेसीबी के द्वारा उस जमीन की चारों तरफ से खुदाई करवा रहे थे. तब हमने जेसीबी रुकवा दी. इसी दौरान दूसरे पक्ष के लोगों ने लाठी-डंडों से वार कर दिया.
ये भी पढे़ं- यमुनानगर: घर के बाहर खड़ी कार को शरारती तत्वों ने किया आग के हवाले
फूल पुरा गांव के सरपंच अमित परमार ने बताया कि सुबह करीबन 8:00 बजे के बाद मेरे पास कॉल आया और मुझे बताया की हमारे गांव के दो गुटों में झगड़ा हो गया है. ये झगड़ा पंचायती जमीन को लेकर हुआ.
इसके बाद सरपंच मौके पर पहुंचे और देखा कि एक परिवार के लोगों को काफी चोटें आई हैं. घायलों को सरपंच द्वारा सामान्य अस्पताल में भर्ती करवाया गया. सरपंच ने बताया कि इस मामले में जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी.