भिवानी: जिले में शनिवार को कोरोना पॉजिटिव एक महिला सहित दो लोगों की मौत के मामले सामने आए हैं. इनमें महिला जहां गांव मिलकपुर की निवासी थी. तो बुजुर्ग भिवानी शहर की कृष्णा कॉलोनी का निवासी था. बुजुर्ग की मौत रोहतक पीजीआई में वीरवार को ही हो चुकी है, इसलिए उनका अंतिम संस्कार रोहतक में ही कर दिया गया. वहीं महिला की मौत शुक्रवार को हिसार के एक निजी अस्पताल में हुई है. इसलिए उनका अंतिम संस्कार हिसार में किया गया.
टायफाइड से पीड़ित थी मृतक महिला
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार गांव मिलकपुर निवासी 70 साल की महिला को बुखार होने के चलते परिजन उसे उपचार के लिए 22 दिसंबर को सिविल अस्पताल लेकर आए. यहां उनका कोरोना सैंपल लिया और परिजन उसे उसी दिन उपचार के लिए अग्रोहा मेडीकल कालेज ले गए. इसके बाद 24 दिसंबर को उनकी को उनकी कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई. जिसके बाद परिजनों ने उसे अग्रोहा से हिसार के एक निजी अस्पताल में ले आए. जहांं शुक्रवार शाम महिला ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. बताया जाता है कि उक्त महिला को पहले से टाइफाइड भी था.
बुजुर्ग को थी उच्च रक्तचाप की बिमारी
दूसरे मामले में कृष्णा कालोनी निवासी 64 साल के बुजुर्ग को 22 दिसंबर को सांस लेने में दिक्कत होने के चलते उसी रात सिविल अस्पताल में लाया गया. यहां से उन्हें रोहतक पी.जी.आई. रेफर कर दिया. जहां उनकी कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई. मगर उक्त बुजुर्ग को सांस लेने में दिक्कत बढ़ती ही गई और उन्होंने वीरवार को रोहतक में ही उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. इसलिए उनका वहीं पर अंतिम संस्कार कर दिया गया.
परिजनों को नहीं है किसी प्रकार की दिक्कत: सिविल सर्जन भिवानी
इस बारे में सिविल सर्जन डॉ. सपना गहलोत ने बताया कि मिलकपुर वाली महिला को बुखार, टाइफाइड और कोरोना पॉजिटिव थी. इसके चलते उनकी मौत हुई है. उन्होंने बताया कृष्णा कालोनी वाले मृतक को उच्च रक्तचाप की शिकायत के अलावा वे भी कोरोना पॉजिटिव थे. इसके चलते उनकी मौत हुई है. उन्होंने बताया कि इन दोनों मृतकों के परिजनों को अभी तक किसी तरह की दिक्कत नहीं है.