भिवानी: महिलाओं की जांच और संक्रामक बीमारियों के इलाज के लिए जिले के सामान्य अस्पताल में व्यवस्था की गई है. पहले महिलाओं को HIV और स्वेलिंग जैसी बीमारियों की जांच के लिए गांव से शहर के अस्पतालों में जाना पड़ता था. इसके लिए गर्भवती महिलाओं को खासी परेशानी आती थी.
अब स्वास्थ्य विभाग ने जिले के सामान्य अस्पताल की 38 पीएचसी और सीएचसी स्टाफ नर्सों को ट्रेनिंग दी है. ये नर्सें अब जिला अस्पताल में ही महिलाओं की HIV और स्वेलिंग संबधी जांच कर सकेंगी.
चंडीगढ़ से आई टीम की संयोजक डॉ. रेखा गुप्ता ने बताया कि गर्भवती महिलाओं को जांच के लिए दूर शहर के अस्पतालों में नहीं भटकना पड़ेगा. उप स्वास्थ्य केंद्र और स्वास्थ्य केंद्र पर अब ANM जांच करेगी.
HIV और संक्रामक बीमारियों से महिला और उनके बच्चों को बचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने ये पहल की ही. इस सुविधा का लाभ ग्रामीण महिलाओं तक भी पहुंचेगा.