भिवानी: शुक्रवार को नई बस्ती भिवानी में एक ही परिवार के तीन लोगों का शव कमरे में मिला. मृतकों में सरकारी स्कूल का अध्यापक, उसकी पत्नी और बेटी शामिल हैं. तीनों का शव उन्हीं के मकान में मिला. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. भिवानी के पुलिस अधीक्षक अजीत शेखावत के मुताबिक प्रारंभिक जांच में लग रहा कि जहर की वजह से तीनों की मौत हुई है.
पुलिस के मुताबिक मामला हत्या का है या आत्महत्या का ये पता लगाने की कोशिश जारी है. जानकारी के अनुसार भिवानी की नई बस्ती के मकान में 45 वर्षीय सरकारी अध्यापक जितेंद्र अपने परिवार के साथ रह रहा था. उसके साथ 42 वर्षीय उसकी पत्नी सुशीला और 16 वर्षीय बेटी हिमानी भी रहते थे. शुक्रवार को इन तीनों के शव एक ही कमरे में मिले हैं. इनकी मौत की वजहों का अभी पता नहीं चल पाया है. सूचना मिलते ही वो मौके पर पहुंचे. मामले में जांच जारी है.
ये भी पढ़ें- बिल्डिंग से झंडा उतारने गए युवक की करंट से मौत, पांच बहनों का इकलौता भाई था अमन
खबर है कि सरकारी अध्यापक जितेंद्र की ड्यूटी भिवानी शहर के ग्वार फैक्ट्री के नजदीक प्राथमिक विद्यालय में थी. इस बारे में भिवानी के पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि तीन लोगों की संदिग्ध हालत में मौत हुई है. सूचना के आधार पर जब यहां आकर देखा गया तो दरवाजा अंदर से बंद था. जब हमने दरवाजा तोड़कर अंदर जाकर देखा तो तीन शव थे. उन्होंने बताया कि फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद ही सब कुछ स्पष्ट हो पाएगा.