भिवानी: बुधवार को तीन शराबी भिवानी की जुई नहर के बीच में बैठकर शराब पी रहे थे. तीनों शराबी जब नशे में चूर हो गए, तो अचानक से नहर में पानी आ गया. नशा ज्यादा होने की वजह से शराबी मौके से भाग नहीं पाए. जिसके चलते तीनों शराबी कचरे के साथ पानी में बहने लगे. पीछे से सिंचाई विभाग के कर्मचारी नहर के कचरे को निकालते हुए आ रहे थे. उन्होंने तीनों शराबियों को पानी में बहते हुए देखा. तीनों बचाने के लिए चिल्ला रहे थे.
इसके बाद सफाई कर्मचारियों ने तुरंत एक दूसरे का हाथ पकड़कर नहर से एक शराबी को बाहर निकाला. इसके बाद सफाई कर्मचारियों की नजर दूसरे शराबी पर पड़ी. जो पानी में कचरे के साथ बह रहा था. बिना कोई देरी किए सफाई कर्मचारियों ने उसे भी नहर से बाहर निकाला. इसी तरह सफाई कर्मियों ने तीसरे शराबी को भी नहर से बाहर निकाल लिया. सफाई कर्मचारियों ने बताया कि बाहर निकालने के बाद तीनों सही से चल भी नहीं पा रहे थे.
तीनों शराबी युवकों को बचाने का सफाई कर्मचारियों ने वीडियो भी बनाया है. वीडियो में सफाई कर्मचारी तीनों शराबियों को नदी से निकालते नजर आ रहे हैं. सफाई कर्मचारी ने बताया कि जिस वक्त तीनों नहर में बैठककर शराब पी रहे थे. उस वक्त नहर में पानी नहीं था. नहर तब सूखी पड़ी थी. नहर में अचानक पानी आने से तीनों युवक कचरे के साथ बहने लगे. नशा ज्यादा होने की वजह से तीनों भाग नहीं पाए. जिसके बाद सफाई कर्मचारियों ने उन्हें बाहर निकाला.