भिवानी: कोरोना महामारी में रक्त की कमी के चलते किसी जरूरतमंद व्यक्ति को अपनी जान ना गंवानी पड़े, इसी उद्देश्य के साथ रक्तवीर मनीष वर्मा व राजेश डुडेजा की टीम आपतकाल में भी रक्त की जरूरत पूरा की मुहिम को शुरू किए हुए हैं. इस दौरान दोनों रक्तवीर स्वयं भी रक्तदान करते हैं और अन्य लोगों को भी रक्तदान के लिए प्रेरित करते हैं.
उनकी इसी प्रेरणा से प्रेरित होकर राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा टीम के सदस्य अशोक कादयान आगे आए तथा उन्होंने रक्तदान किया. इस मौके पर रक्तवीर मनीष वर्मा व राजेश डुडेजा ने बताया कि मंगलवार को भिवानी के एक निजी अस्पताल में ए-पॉजीटिव रक्त ग्रुप की जरूरत पड़ी तो अशोक कादियान आगे आए और उन्होंने रक्तदान कर किसी जरूरतमंद व्यक्ति की जान बचाने में सहयोग किया. इस दौरान अशोक कादयान ने ने युवाओं से अपील की कि कोरोना वैक्सीन लगवाने से पहले रक्तदान अवश्य करें.
ये भी पढ़िए: हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री का कबूलनामाः हमें नहीं मिल रही पूरी ऑक्सीजन, जो मिली है उसे लाने के लिए टैंकर की कमी
इस मौके पर रक्तवीरों ने कहा कि रक्तदान एक महादान है. प्रत्येक व्यक्ति को वर्ष में चार बार रक्तदान अवश्य करना चाहिए, इससे शरीर में नया रक्त बनता है, जिससे शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है तथा शरीर हर प्रकार की बीमारियों से लडऩे में सक्षम रहता हैं.