भिवानी: जिला में मंगलवार को 102 साल के बुजुर्ग और 37 साल के युवक सहित 3 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हुई है. इन तीनों मृतकों का अंतिम संस्कार नगर परिषद की टीम ने शहर में किया है और तीनों मृतकों के मकानों को सेनेटाइज करने का काम भी किया है. वहीं स्वास्थ्य विभाग ने इन मृतकों के संपर्क में आए लोगों के कोरोना सैंपल लेकर उन्हें रिपोर्ट आने तक होम कोरेंटाइन रहने के निर्देश दिए हैं.
डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. संध्या गुप्ता ने बताया कि पहले मृतक को पहले से अस्थमा होने के अलावा कोरोना पॉजिटिव होने से उनकी मौत हुई है. वहीं दूसरे मृतक युवक को पहले से लीवर की बीमारी होने के अलावा वे भी कोरोना पॉजिटिव मिले और मंगलवार सुबह दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हो गई. वहीं प्रताप सिंह की मौत के बारे में बताया कि उन्हें पहले से किसी तरह की बीमारी नहीं थी. मगर उम्र ज्यादा होने और कोरोना संक्रमित होने के चलते उनकी मौत हुई है.
स्वास्थ विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि पहले मामले में शहर के लोहड़ बाजार निवासी 62 साल के विमल गोयल वहीं दूसरे मामले में शहर के सैनी मोहल्ला निवासी 37 साल का युवक ललित और तीसरे मामले में शहर के विद्यानगर निवासी 102 साल के प्रताप सिंह फौगाट 1936 से लेकर 1945 तक भारतीय सेना में रहे थे और वे द्वितीय विश्व युद्ध के सेनानी भी रहे थे. प्रताप सिंह 6 नवंबर को कोरोना पॉजिटिव मिले थे.
ये भी पढ़ें:बरोदा उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार इंदुराज नरवाल की जीत, योगेश्वर दत्त हारे
उन्होंने बताया कि जानकारी मिलने पर पहले 2 मृतकों के शवों को अग्रोहा से भिवानी लाकर उनका अंतिम संस्कार किया गया. वहीं प्रताप सिंह के शव को उनके मकान से लाकर नगर परिषद की टीम ने उनका अंतिम संस्कार कर दिया.