भिवानी: जिले के भीम स्टेडियम में टेनिस का नया मैदान बनकर तैयार होने जा रहा है. लाखों रुपये की लागत से बनने वाले इस मैदान को लेकर खिलाड़ियों में खासा उत्साह है. मैदान में खराब पड़ी लाइटों को भी ठीक करवाया जा रहा है. ताकि शाम के वक्त खिलाड़ी अच्छे से प्रेक्टिस कर सकें.
भीम स्टेडियम में बनाया जा रहा है टेनिस कोर्ट
भिवानी के भीम स्टेडियम में बन रहे नए टेनिस मैदान के बारे में टेनिस खिलाड़ी वीर और टेनिस कोच सुरेश डालास ने बताया कि फिलहाल स्टेडियम में मात्र दो टेनिस कोर्ट थे, जहां सीमित टेनिस खिलाड़ी ही प्रेक्टिस कर पाते थे. अब चार कोर्ट होने से दोगुनी संख्या के खिलाड़ियों को खेलने का मौका मिलेगा.
राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिताओं का होगा आयोजन
खिलाड़ियों के मुताबिक नया मैदान टेनिस क्ले से बनाया जाएगा. जिसपर राष्ट्रीय स्तर पर तैयारी की जाएगी. क्ले मैदान पूर्णतया पक्का नहीं होता, जिससे खिलाड़ियों को चोट लगने की संभावनाएं कम हो जाती हैं. नया मैदान बनने के बाद यहां पर राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन करवाए जा सकेंगे.
ये भी पढ़ें- अजंता जैसी कलाकारी के लिए मशहूर थी इमारत, आज धूल में मिलती जा रही ये धरोहर
भीम स्टेडियम में खराब लाइटों को दुरुस्त किया गया है
खिलाड़ियों ने बताया कि टेनिस मैदान पर लाइटों की व्यवस्था की गई हैं. जिसकी वजह से खिलाड़ी सुबह और शाम को भी प्रेक्टिस कर पाएंगे. खिलाड़ियों ने उम्मीद जताई है कि यहां के मैदान अब राष्ट्रीय स्तर के हो जाएंगे. जिससे खिलाड़ियों को काफी सुविधा होगी और राष्ट्रीय स्तर पर तैयारी कर पाएंगे.