ETV Bharat / state

अध्यापक पात्रता परीक्षा: 172 उड़नदस्तों का गठन, कंट्रोल व कमांड सेंटर से रखी जाएगी परीक्षा पर नजर

प्रदेश में शुक्रवार से शुरू हो रहे HTET एग्जाम को लेकर हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है. बोर्ड ने एग्जाम पर निगरानी रखने के लिए बोर्ड मुख्यालय पर कंट्रोल व कमांड सेंटर (control and command center) बनाया है. जिससे हर परीक्षा केंद्र पर निगरानी रखी जा सकेगी.

Teacher Eligibility Test-2022 Haryana School Education Board will monitor HTET exam from control and command center
Teacher Eligibility Test-2022 Haryana School Education Board will monitor HTET exam from control and command center
author img

By

Published : Dec 2, 2022, 4:28 PM IST

भिवानी: प्रदेश में शुक्रवार से दो​ दिनों तक आयोजित होने वाली अध्यापक पात्रता परीक्षा (Teacher Eligibility Test-2022) के लिए हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है. बोर्ड के भिवानी स्थित जिला मुख्यालय से प्रश्र पत्रों को शुक्रवार को सभी जिलों में भेज दिया जाएगा. प्रश्र पत्रों को जिला ट्रैजेरी में रखा गया है. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड इन परीक्षाओं की बोर्ड मुख्यालय में बनाए गए कंट्रोल रूम (control and command center) से सीसीटीवी कैमरों के जरिए ऑनलाइन निगरानी करेगा. इसके लिए शिक्षा बोर्ड प्रशासन की ओर से बड़ी स्क्रीन लगाकर व्यवस्थाओं की जांच भी की गई.

प्रदेश में आगामी दो दिनों तक चलने वाली इन परीक्षाओं में 3 लाख 5 हजार 717 परीक्षार्थी शामिल होने जा रहे हैं. इनमें 2 लाख 18 हजार 33 महिलाएं व 87 हजार 678 पुरूष परीक्षार्थी हैं. यह प्रदेश के 22 जिलों में बने 504 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा देंगे. बोर्ड चेयरमैन डॉ. वीपी सिंह एवं सचिव कृष्ण कुमार ने बताया कि अध्यापक पात्रता परीक्षा 2022 के लेवल-1, 2 व 3 का आयोजन 3 व 4 दिसंबर को प्रदेश भर में करवाया जा रहा है. बोर्ड चेयरमैन ने बताया कि प्रदेश के सभी परीक्षा केंद्रों पर नजर रखने के लिए 44 स्क्रीन लगाई गई हैं. इनके जरिए बोर्ड भी परीक्षार्थियों पर नजर रखेगा.

पढ़ें: सोनीपत में HTET परीक्षा की तैयारियां पूरी, पहली बार CCTV कैमरों से होगी निगरानी

पिछले वर्ष सीसीटीवी के माध्यम से आपस में बातचीत करते पकड़े गए 50 परीक्षार्थियों को एक वर्ष के लिए परीक्षा से वंचित किया गया था. वहीं दो परीक्षार्थियों को 5 वर्ष के लिए यूएमसी केस बनाकर परीक्षा से वंचित किया गया था. उन्होंने प्रदेश के सभी परीक्षार्थियों से एडमिट कार्ड पर लिखे गए निर्देशानुसार परीक्षा देने की अपील की है. पीजीटी लेवल-3 की परीक्षा 3 दिसंबर को सांयकालीन सत्र में 3 बजे से 5 बजकर 30 मिनट तक होगी. टीजीटी लेवल-2 की परीक्षा 4 दिसंबर को सुबह 10 बजे से 12बजकर 30 मिनट तक होगी. वहीं पीआरटी लेवल-1 की परीक्षा सांयकालीन सत्र में 3 बजे से 5 बजकर 30 मिनट तक आयोजित होगी.

पढ़ें: भगवान भरोसे हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड! HTET परीक्षा के सफल संचालन के लिए किया हवन

बोर्ड चेयरमैन ने बताया कि एचटेट परीक्षा (HTET exam) के पारदर्शी आयोजन को लेकर 172 प्रभावशाली उड़नदस्तों का गठन किया गया है. परीक्षा केंद्रों के नजदीक धारा 144 लगाई गई है. बोर्ड प्रशासन ने सभी तैयारियों को अंतिम रूप देते हुए राज्य के सभी जिला प्रशासन से तालमेल करने, परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करने व बायोमैट्रिक जांच परीक्षण के कार्य को पूरा कर लिया हैं. उन्होंने बताया कि परीक्षाओं के संचालन के लिए बनाए गए कंट्रोल व कमांड सेंटर बेहतर तरीके से कार्य कर रहे हैं.

भिवानी: प्रदेश में शुक्रवार से दो​ दिनों तक आयोजित होने वाली अध्यापक पात्रता परीक्षा (Teacher Eligibility Test-2022) के लिए हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है. बोर्ड के भिवानी स्थित जिला मुख्यालय से प्रश्र पत्रों को शुक्रवार को सभी जिलों में भेज दिया जाएगा. प्रश्र पत्रों को जिला ट्रैजेरी में रखा गया है. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड इन परीक्षाओं की बोर्ड मुख्यालय में बनाए गए कंट्रोल रूम (control and command center) से सीसीटीवी कैमरों के जरिए ऑनलाइन निगरानी करेगा. इसके लिए शिक्षा बोर्ड प्रशासन की ओर से बड़ी स्क्रीन लगाकर व्यवस्थाओं की जांच भी की गई.

प्रदेश में आगामी दो दिनों तक चलने वाली इन परीक्षाओं में 3 लाख 5 हजार 717 परीक्षार्थी शामिल होने जा रहे हैं. इनमें 2 लाख 18 हजार 33 महिलाएं व 87 हजार 678 पुरूष परीक्षार्थी हैं. यह प्रदेश के 22 जिलों में बने 504 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा देंगे. बोर्ड चेयरमैन डॉ. वीपी सिंह एवं सचिव कृष्ण कुमार ने बताया कि अध्यापक पात्रता परीक्षा 2022 के लेवल-1, 2 व 3 का आयोजन 3 व 4 दिसंबर को प्रदेश भर में करवाया जा रहा है. बोर्ड चेयरमैन ने बताया कि प्रदेश के सभी परीक्षा केंद्रों पर नजर रखने के लिए 44 स्क्रीन लगाई गई हैं. इनके जरिए बोर्ड भी परीक्षार्थियों पर नजर रखेगा.

पढ़ें: सोनीपत में HTET परीक्षा की तैयारियां पूरी, पहली बार CCTV कैमरों से होगी निगरानी

पिछले वर्ष सीसीटीवी के माध्यम से आपस में बातचीत करते पकड़े गए 50 परीक्षार्थियों को एक वर्ष के लिए परीक्षा से वंचित किया गया था. वहीं दो परीक्षार्थियों को 5 वर्ष के लिए यूएमसी केस बनाकर परीक्षा से वंचित किया गया था. उन्होंने प्रदेश के सभी परीक्षार्थियों से एडमिट कार्ड पर लिखे गए निर्देशानुसार परीक्षा देने की अपील की है. पीजीटी लेवल-3 की परीक्षा 3 दिसंबर को सांयकालीन सत्र में 3 बजे से 5 बजकर 30 मिनट तक होगी. टीजीटी लेवल-2 की परीक्षा 4 दिसंबर को सुबह 10 बजे से 12बजकर 30 मिनट तक होगी. वहीं पीआरटी लेवल-1 की परीक्षा सांयकालीन सत्र में 3 बजे से 5 बजकर 30 मिनट तक आयोजित होगी.

पढ़ें: भगवान भरोसे हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड! HTET परीक्षा के सफल संचालन के लिए किया हवन

बोर्ड चेयरमैन ने बताया कि एचटेट परीक्षा (HTET exam) के पारदर्शी आयोजन को लेकर 172 प्रभावशाली उड़नदस्तों का गठन किया गया है. परीक्षा केंद्रों के नजदीक धारा 144 लगाई गई है. बोर्ड प्रशासन ने सभी तैयारियों को अंतिम रूप देते हुए राज्य के सभी जिला प्रशासन से तालमेल करने, परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करने व बायोमैट्रिक जांच परीक्षण के कार्य को पूरा कर लिया हैं. उन्होंने बताया कि परीक्षाओं के संचालन के लिए बनाए गए कंट्रोल व कमांड सेंटर बेहतर तरीके से कार्य कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.