भिवानी: भिवानी में स्वाइन फ्लू ने एक बार फिर दस्तक दे दी है, जिससे स्वास्थ्य विभाग की नींद उड़ गई है. भिवानी में स्वाइन फ्लू के 2 मरीज मिले हैं. इनमें से एक मरीज की जिंदल हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मौत हो गई है. हालांकि वह मरीज अन्य बीमारी से भी पीड़ित था. भिवानी सीएमओ डॉ. रघुबीर शांडिल्य ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि स्वास्थ्य विभाग भिवानी की टीम ने मरीज के घर के आसपास के लोगों की जांच के लिए सैंपल लिए हैं.
भिवानी में स्वाइन फ्लू के 2 नए केस मिले हैं. जिससे जिले में हड़कंप मच गया है. दोनों मरीजों का इलाज हिसार में चल रहा है, हिसार के एक निजी हॉस्पिटल में एक मरीज ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है. भिवानी के सीएमओ डॉ. रघुबीर शाण्डिल्य ने बताया कि मृतक मरीज को स्वाइन फ्लू के साथ-साथ अन्य बीमारी भी थी. उन्होंने कहा कि मौत का कारण फिलहाल स्वाइन फ्लू ही माना गया है. इस दौरान उन्होंने कहा कि स्वाइन फ्लू से घबराने की जरूरत नहीं है.
पढ़ें: हरियाणा में MBBS में एक साल पढ़ाया जाएगा आयुर्वेद, सिलेबस के लिए टीम गठित
स्वास्थ्य विभाग ने तमाम व्यवस्था कर ली हैं. स्वाइन फ्लू के लक्षण भी सामान्य सर्दी जुकाम की तरह ही होते हैं. इस बीमारी में बुखार, खांसी, थकान के साथ उल्टी या दस्त भी हो सकते हैं, इस पर मरीज को तुरंत डॉक्टर को दिखाना चाहिए. उन्होंने कहा कि सामान्य सर्दी जुकाम अगर तीन से पांच दिनों में सही न हो तो उसे गंभीर मानकर चिकित्सक की सलाह के अनुसार दवाई लेनी चाहिए. कई बार समय पर इलाज नहीं कराने पर मरीज की मौत हो जाती है. यह एक संक्रामक बीमारी है, ऐसे में मरीज के परिजनों को भी विशेष एहतियात बरतने की जरूरत है.
पढ़ें: सरकार के खिलाफ लामबंद हुए सरकारी कर्मचारी, पुरानी पेंशन बहाली को लेकर कर रहे विरोध प्रदर्शन