भिवानी: हरियाणा सरकार की ओर से पेश किए गए बजट को स्वराज इंडिया पार्टी ने घाटे का बजट बताया. भिवानी में स्वराज इंडिया पार्टी के प्रदेश महासचिव दीपक लांबा और पार्टी के किसान विंग के प्रदेशाध्यक्ष युद्धवीर अहलावत ने पत्रकार वार्ता कर बजट पर प्रतिक्रिया दी.
दीपक लांबा ने कहा कि प्रदेश सरकार पर वर्तमान बजट से 21 हजार 846 करोड़ का आंतरिक कर्ज बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष 38 प्रतिशत राजस्व प्राप्तियां 37.61 प्रतिशत रह गई हैं, जो चिंता का विषय है. वहीं सीएम मनोहर लाल की ओर से टेब के जरिए बजट पेश करने पर भी उन्होंने प्रतिक्रिया दी.
ये भी पढ़िए: हरियाणा बजट पर भूपेंद्र हुड्डा की प्रतिक्रिया, बताया दिशाहीन और निराशाजनक
उन्होंने टेबलेट बजट की आलोचना करते हुए कहा कि एक तरफ तो प्रदेश सरकार लाभार्थियों के लिए डीबीटी कर रही है. जिसके अनुसार पिछले वर्ष एक करोड़ 99 लाख लाभार्थियों को उनका लाभ डीबीटी के माध्यम से पहुंचाया गया, जबकि इस वर्ष ये लाभ डीबीटी के माध्यम से मात्र 1.73 करोड़ लोगों तक पहुंचाया गया. इस प्रकार पिछले वर्ष की तुलना में लाभार्थी डीबीटी के माध्यम से कम हुए हैं.
स्वराज इंडिया पार्टी ने बजट को बताया खोखला
रोजगार के मुद्दे पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने बजट में सवा लाख नौकरियां दो साल में देने की बात कही है, जबकि अंतर्राष्ट्रीय संस्था सीएमआई संस्था की ओर से हरियाणा में 20 लाख बेरोजगार बताए गए हैं. ऐसे में बेरोजगारी पर नियंत्रण होना मुश्किल हैं.