भिवानी: धार्मिक नगरी अयोध्या में भगवान श्री राम का भव्य मंदिर बनाने के लिए भिवानी जिले में दो लाख से अधिक परिवारों से संपर्क किया जाएगा. ताकि मंदिर निर्माण के लिए उनसे योगदान लिया जा सके. ये जानकारी विश्व हिंदू परिषद के जिला अभियान प्रमुख प्रदीप बंसल ने दी.
दरअसल विश्व हिंदू परिषद ने रविवार को संपर्क अभियान की तैयारियों को लेकर स्थानीय हलवासिया विद्या विहार स्कूल में जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया. बैठक में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से संबंधित सभी संगठनों के पदाधिकारी व प्रमुख कार्यकर्ताओं ने भाग लिया.
इस मौके पर जिला अभियान प्रमुख प्रदीप बंसल ने बताया कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम का भव्य मंदिर अयोध्या में राष्ट्र सहयोग से बनाया जाएगा. ताकि देश के हर व्यक्ति की भागीदारी इस पुण्य कार्य में रहे.
प्रदीप बंसल ने बताया कि विश्व हिंदू परिषद ने पूरे देश में 31 जनवरी से 27 फरवरी तक धन संग्रह अभियान चलाने का संकल्प लिया है. उन्होंने बताया कि प्रदेश में ये अभियान एक से 27 फरवरी तक चलेगा. इस अभियान में दस, सौ व एक हजार रुपये तक के कूपन होंगे.
ये भी पढ़ें: हिसार: ग्राम सचिव की परीक्षा में पर्यवेक्षक ने किया था पेपर लीक, एक गिरफ्तार
प्रदीप बंसल ने बताया कि भिवानी में इस अभियान के तहत आठ खंड, 37 मंडल, 222 ग्रामों, 30 बस्ती में संपर्क करने के लिये 450 टोलियां बनाई गई है. उन्होंने बताया कि अभियान में विभिन्न धार्मिक, सामाजिक संगठनों के अलावा हर वर्ग के लोगों का भी सहयोग लिया जाएगा.