ETV Bharat / state

भिवानी में युवक ने वीडियो कॉल कर की आत्महत्या, परिजनों ने महिला पर लगाया ब्लैकमेल करने का आरोप - Bhiwani news update

महिला की ब्लैकमेलिंग से परेशान युवक ने भिवानी में आत्महत्या (Suicide in Bhiwani) कर ली. मृतक के परिजनों ने एक महिला पर युवक को रुपयों के लिए ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है.

Suicide in Bhiwani
भिवानी में युवक ने वीडियो कॉल कर की आत्महत्या
author img

By

Published : Apr 5, 2023, 8:35 PM IST

भिवानी: जिले के गांव तिगड़ाना में युवक ने आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि युवक पिछले कुछ दिनों से गांव की ही एक महिला द्वारा ब्लैकमेल किए जाने से मानसिक तौर पर परेशान चल रहा था. मृतक युवक के परिजनों ने आरोपी महिला के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है. परिजनों का आरोप है कि महिला ब्लैकमेल कर युवक से कई बार रुपए ऐंठ चुकी हैं. वह अब भी रुपयों की डिमांड कर रही थी, जिसके कारण युवक परेशान था.

जानकारी के अनुसार भिवानी के तिगड़ाना गांव में युवक ने आत्महत्या की है. मृतक के परिजनों का आरोप है कि 26 वर्षीय बिट्टू को गांव की एक महिला ब्लैकमेल कर पिछले कई वर्षों से रुपए ऐंठ रही थी. जिससे बिट्टू परेशान था, उसने आत्महत्या के दौरान आरोपी महिला को वीडियो कॉल भी किया था. परिजनों को जब इसकी सूचना मिली और वे मौके पर पहुंचे, तब तक बिट्टू की मौत हो चुकी थी.

पढ़ें : हरियाणा में महिला कॉन्स्टेबल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत! मां ने कहा- सिर दर्द की गोली की जगह खाया जहरीला पदार्थ

परिजनों ने बताया कि मृतक बिट्टू के दो लड़के व एक लड़की है. परिजनों ने पुलिस से अपील की है कि दोषी महिला के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए तथा पीड़ित परिवार को न्याय दिलाया जाए. मृतक के मामा विजेंद्र और भाई कुलदीप ने आरोप लगाया कि गांव की ही एक महिला बिट्टू को ब्लेकमेल कर रही थी, जिसके कारण वह डिप्रेशन में रहता था. महिला के ब्लेकमेल करने और लगातार धमकी देने से परेशान होकर ही बिट्टू ने आत्महत्या की है. मृतक युवक के परिजन आरोपी महिला के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

पढ़ें : सोनीपत जिला कारागार में भिड़े कैदी, वर्चस्व और रंजिश के चलते हुई वारदात

वहीं, भिवानी में आत्महत्या के मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी भूषण ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में परिजनों के बयान के आधार पर मामला दर्ज किया है और पुलिस अपनी आगामी कार्रवाई में जुट गई है. उन्होंने बताया कि इस मामले में पुलिस ने मृतक के मोबाइल फोन को भी अपने कब्जे में लिया है. पुलिस मृतक के मोबाइल फोन की भी जांच करेगी.

भिवानी: जिले के गांव तिगड़ाना में युवक ने आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि युवक पिछले कुछ दिनों से गांव की ही एक महिला द्वारा ब्लैकमेल किए जाने से मानसिक तौर पर परेशान चल रहा था. मृतक युवक के परिजनों ने आरोपी महिला के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है. परिजनों का आरोप है कि महिला ब्लैकमेल कर युवक से कई बार रुपए ऐंठ चुकी हैं. वह अब भी रुपयों की डिमांड कर रही थी, जिसके कारण युवक परेशान था.

जानकारी के अनुसार भिवानी के तिगड़ाना गांव में युवक ने आत्महत्या की है. मृतक के परिजनों का आरोप है कि 26 वर्षीय बिट्टू को गांव की एक महिला ब्लैकमेल कर पिछले कई वर्षों से रुपए ऐंठ रही थी. जिससे बिट्टू परेशान था, उसने आत्महत्या के दौरान आरोपी महिला को वीडियो कॉल भी किया था. परिजनों को जब इसकी सूचना मिली और वे मौके पर पहुंचे, तब तक बिट्टू की मौत हो चुकी थी.

पढ़ें : हरियाणा में महिला कॉन्स्टेबल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत! मां ने कहा- सिर दर्द की गोली की जगह खाया जहरीला पदार्थ

परिजनों ने बताया कि मृतक बिट्टू के दो लड़के व एक लड़की है. परिजनों ने पुलिस से अपील की है कि दोषी महिला के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए तथा पीड़ित परिवार को न्याय दिलाया जाए. मृतक के मामा विजेंद्र और भाई कुलदीप ने आरोप लगाया कि गांव की ही एक महिला बिट्टू को ब्लेकमेल कर रही थी, जिसके कारण वह डिप्रेशन में रहता था. महिला के ब्लेकमेल करने और लगातार धमकी देने से परेशान होकर ही बिट्टू ने आत्महत्या की है. मृतक युवक के परिजन आरोपी महिला के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

पढ़ें : सोनीपत जिला कारागार में भिड़े कैदी, वर्चस्व और रंजिश के चलते हुई वारदात

वहीं, भिवानी में आत्महत्या के मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी भूषण ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में परिजनों के बयान के आधार पर मामला दर्ज किया है और पुलिस अपनी आगामी कार्रवाई में जुट गई है. उन्होंने बताया कि इस मामले में पुलिस ने मृतक के मोबाइल फोन को भी अपने कब्जे में लिया है. पुलिस मृतक के मोबाइल फोन की भी जांच करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.