ETV Bharat / state

यूपी ज्यूडिशियल सर्विस में भिवानी की सुधा ने मारी बाजी, 61वें स्थान के साथ बनीं जज - सुधा शर्मा

भिवानी की सुधा शर्मा ने उत्तर प्रदेश ज्यूडिशियल सर्विस में 61वां स्थान हासिल किया है. अपनी मेहनत और सच्ची लगन से सुधा अब जज बन गई हैं.

सुधा शर्मा (फाइल फोटो)
author img

By

Published : Jul 21, 2019, 7:00 PM IST

भिवानीः जिले की सुधा शर्मा उत्तर प्रदेश ज्यूडिशियल सर्विस में 61वां स्थान हासिल कर जज बन गई हैं. सुधा शर्मा ने कहा कि उनके पिता अनिल शर्मा और माता सीमा शर्मा का सपना था कि उनकी बेटी जज बने इसीलिए उन्होंने दिन-रात मेहनत कर यह मुकाम हासिल किया है. सुधा के जज बनने पर पूरे परिवार में खुशी का माहौल है.

भिवानी के हलवासिया स्कूल से बारहवीं पास करने वाली सुधा शर्मा ने जयपुर से वकालत की डिग्री हासिल की और इसके बाद एलएलएम के साथ नेट की परीक्षा भी पास की. सुधा ने बताया कि उनके परिवार ने उनके इस सपने का पूरा करने के लिए भरपूर साथ दिया. उनके पिता अनिल शर्मा हमेशा से ही रोल मॉडल रहे हैं.

सुधा का कहना है कि उनका हमेशा से सपना रहा है कि वे समाज की बेहतरी के लिए कार्य करें. इसी बात को ध्यान को रखते हुए सुधा हर रोज 18 से 20 घंटे पढ़ती थी. आज उन्हें जो मुकाम हासिल हुआ है उसके लिए वे अपने तमाम परिवार के सदस्यों के साथ-साथ गुरुजनों और दोस्तों की भी आभारी हैं.

भिवानीः जिले की सुधा शर्मा उत्तर प्रदेश ज्यूडिशियल सर्विस में 61वां स्थान हासिल कर जज बन गई हैं. सुधा शर्मा ने कहा कि उनके पिता अनिल शर्मा और माता सीमा शर्मा का सपना था कि उनकी बेटी जज बने इसीलिए उन्होंने दिन-रात मेहनत कर यह मुकाम हासिल किया है. सुधा के जज बनने पर पूरे परिवार में खुशी का माहौल है.

भिवानी के हलवासिया स्कूल से बारहवीं पास करने वाली सुधा शर्मा ने जयपुर से वकालत की डिग्री हासिल की और इसके बाद एलएलएम के साथ नेट की परीक्षा भी पास की. सुधा ने बताया कि उनके परिवार ने उनके इस सपने का पूरा करने के लिए भरपूर साथ दिया. उनके पिता अनिल शर्मा हमेशा से ही रोल मॉडल रहे हैं.

सुधा का कहना है कि उनका हमेशा से सपना रहा है कि वे समाज की बेहतरी के लिए कार्य करें. इसी बात को ध्यान को रखते हुए सुधा हर रोज 18 से 20 घंटे पढ़ती थी. आज उन्हें जो मुकाम हासिल हुआ है उसके लिए वे अपने तमाम परिवार के सदस्यों के साथ-साथ गुरुजनों और दोस्तों की भी आभारी हैं.

Intro:भिवानी की बेटी सुधा ज्यूडीशियल सर्विस में 61वां स्थान हासिल कर बनी जज
भिवानी, 21 जुलाई : भिवानी की बेटी सुधा शर्मा उत्तर प्रदेश ज्यूडीशियल सर्विस में 61वां स्थान हासिल कर जज बनी है। सुधा के दादा स्व. फुल सिंह शर्मा तथा पिता अनिल शर्मा भिवानी बार के वकील हैं। स्व. फुल सिंह मूल रूप से जुई के रहने वाले थे, मगर वकालत शुरू करने के बाद से वे परिवार सहित भिवानी रहने लगे थे। सुधा शर्मा ने कहा कि उनके पिता अनिल शर्मा तथा माता सीमा शर्मा का सपना था कि उनकी बेटी जज बने इसीलिए उन्होंने दिन रात मेहनत कर यह मुकाम हासिल किया है। सुधा के जज बनने पर उनकी दादी संतोष शर्मा खुशी के मारे फुली नहीं समा रही है। संतोष ने कहा कि उन्हे अपनी पोती सुधा पर गर्व है।
Body: भिवानी के हलवासिया स्कूल से बारहवीं पास करने वाली सुधा शर्मा ने जयपुर से वकालत की डिग्री हासिल की तथा इसके बाद एलएलएम तथा नेट की परीक्षा भी पास की। सुधा ने बताया कि उनके परिवार ने उनके इस सपने का पूरा करने के लिए भरपुर साथ दिया। उनके पिता अनिल शर्मा हमेशा से ही रोल मॉडल रहे हैं। उनकी शिक्षा के दौरान भी उनके पिता ने हमेशा उनको गाइड किया इतना ही नहीं माता गृहणी होने के बाद भी उन्हे हमेशा प्रेरित करती थी कि वह जज बने। इसके साथ साथ उनके ताऊ सुरेंद्र शर्मा वित्तिय सहलाकार के पद पर कार्यरत हैं। सुधा ने कहा कि उनकी माता के साथ साथ ताई अंजु शर्मा ने भी उनका बहुत साथ दिया।
Conclusion: सुधा ने कहा कि उनका हमेशा से सपना रहा है कि वे समाज की बेहतरी के लिए कार्य करें। इसी बात को ध्यान को रखते हुए वे प्रतिदिन 18 से 20 घंटे पढ़ती थी। आज उन्हे जो मुकाम हासिल हुआ है उसके लिए वे अपने तमाम परिवार के सदस्यों के साथ साथ गुरुजनों तथा दोस्तों की भी आभारी हैं। उनका प्रयास रहेगा कि वे हमेशा लोगों की सही सेवा करें तथा अपने माता पिता का नाम रोशन करें।
सुधा के पिता अनिल शर्मा ने कहा कि वे हमेशा से इस बात के पक्षधर रहे हैं कि बेटियों को हमेशा बेटो की तरह रखा जाए। इस बात को सुधा ने साबित करके दिखाया है। आज उनकी बेटी जज बनी है जिस पर किसी भी पिता को गर्व होगा।
फोटो कैप्शन : 21बीडब्ल्यूएन, 4 : सुधा शर्मा फाईल फोटो।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.