भिवानीः जिले की सुधा शर्मा उत्तर प्रदेश ज्यूडिशियल सर्विस में 61वां स्थान हासिल कर जज बन गई हैं. सुधा शर्मा ने कहा कि उनके पिता अनिल शर्मा और माता सीमा शर्मा का सपना था कि उनकी बेटी जज बने इसीलिए उन्होंने दिन-रात मेहनत कर यह मुकाम हासिल किया है. सुधा के जज बनने पर पूरे परिवार में खुशी का माहौल है.
भिवानी के हलवासिया स्कूल से बारहवीं पास करने वाली सुधा शर्मा ने जयपुर से वकालत की डिग्री हासिल की और इसके बाद एलएलएम के साथ नेट की परीक्षा भी पास की. सुधा ने बताया कि उनके परिवार ने उनके इस सपने का पूरा करने के लिए भरपूर साथ दिया. उनके पिता अनिल शर्मा हमेशा से ही रोल मॉडल रहे हैं.
सुधा का कहना है कि उनका हमेशा से सपना रहा है कि वे समाज की बेहतरी के लिए कार्य करें. इसी बात को ध्यान को रखते हुए सुधा हर रोज 18 से 20 घंटे पढ़ती थी. आज उन्हें जो मुकाम हासिल हुआ है उसके लिए वे अपने तमाम परिवार के सदस्यों के साथ-साथ गुरुजनों और दोस्तों की भी आभारी हैं.