भिवानी: नेता जी सुभाष चंद्र बोस की 125वी जयंती के अवसर पर भिवानी में जय हिंद बोस कार्यक्रम (Jai Hind Bose Program in Bhiwani) आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम के साथ ही भिवानी में 396 स्थानों पर 35 हजार लोगों ने एक साथ जयहिंद बोस बोलकर उन्हे श्रद्धांजलि अर्पित की. वहीं कार्यक्रम में प्रदेश के कृषि एवं पशुपालन मंत्री जेपी दलाल ने बतौर मुख्य अतिथि संबोधित लोगों को संबोधित किया. उन्होंने यहां पर पहुंचते ही पार्क प्रांगण में ध्वजारोहण किया.
मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि न केवल हिंदुस्तानवासियों ने बल्कि पूरी दुनिया के देशों ने माना है कि भारत को आजादी दिलाने में यदि किसी एकमात्र व्यक्ति का योगदान है तो वे नेता जी सुभाषचंद्र बोस हैं. उन्होंने आजाद हिंद की फौज की स्थापना कर युवाओं में देशभक्ति का संचार किया. मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि देश को आजादी दिलाने में नेता जी सुभाष चंद्र बोस के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता, अकेले अपने दम पर एक बहुत विशाल आजाद हिंद फौज खड़ी की, लेकिन, एक परिवार द्वारा उनको आजादी के बाद जो उचित सम्मान मिलना चाहिए था, वह नहीं दिया गया.
उन्होंने कहा कि भिवानी में नेता जी सुभाष चंद्र का एक भव्य स्मारक बनाया जाएगा, जिसमें सुभाष चंद्र बोस की जिला की सबसे बड़ी प्रतिमा स्थापित की जाएगी. उन्होंने स्मारक स्थल के लिए 21 लाख रुपए देने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि देश की आजादी के 90 साल के संघर्ष में तीन लाख 27 हजार वीर सेनानियों अपना बलिदान दिया है, जिनको हम नमन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि नेता जी ने मात्र 23 साल की उम्र में उस समय की आईसीएस परीक्षा पास की.
ये पढ़ें- इंडिया गेट पर सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा का लोकार्पण करेंगे पीएम मोदी
उन्होंने कहा कि वे विलक्षण प्रतिभा के धनी थे और तत्कालीन कांग्रेस के निर्वाचित अध्यक्ष बने, लेकिन एक परिवार को यह सब हजम नहीं हुआ, केवल अपने परिवार के नाम को आगे रखा और नेता जी के साथ शहीद भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव व चंद्रशेखर आजाद जैसे अनेक वीरों को भुलाकर उनको पीछे धकेलने का काम किया. कृषि मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शी सोच के परिणाम स्वरूप ही आजादी के इतने सालों बाद अब नेता जी की प्रतिमा इंडिया गेट पर स्थापित की जा रही है, ताकि युवा पीढ़ी और देश का हर नागरिक उनके जीवन से प्रेरणा ले सके.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP